“भारत को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने मैदान में शांत तरीके से मनाया जश्न, टीम के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को जीत से अति उत्साहित नहीं होने की दी सलाह”
खबरें आजतक Live |
नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने मैदान में शांत तरीके से जश्न मनाया। टीम के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को जीत से अति उत्साहित नहीं होने की सलाह दी। हालांकि क्रिकेट के मैदान से दूर पाकिस्तान में इस जीत को उग्र तरीके से मनाया जा रहा है। पाकिस्तान के इमरान सरकार के मंत्री इस जीत को इस्लाम की जीत बताकर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं, तो वहीं वहां के नागरिक सड़कों पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं। इसी का असर है कि कराची में अलग-अलग जगह हुई हवाई फायरिंग में अभी तक12 लोगों को गोली लगने की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, गोली लगने वालों में एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है। पाकिस्तान के समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक कराची के ओरांगी टाउन के सेक्टर 4 में अज्ञात दिशा से आई गोली की वजह से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि, गुलशन-ए-इकबाल इलाके में जीत की खुशी में हो रही हवाई फायरिंग को रोकने पहुंचे अब्दुल गनी नाम के एक सब-इंस्पेक्टर गोली लगने से चोटिल हो गए।
इसके अलावा कराची के कई अन्य इलाकों से भी ऐसी ही खबरें सामने आई। पाकिस्तान की जीत के बाद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम को बधाई दी तो वहीं देश के आंतरिक मंत्री शेख रशीद ने विवादित टिप्पणी करते हुए जहर उगला। रशीद ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी-20 मैच में दस विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं। क्रिकेट की बाजी को जंग की बाजी की तरह पेश करते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ मिली इस जीत को पूरे इस्लाम की जीत करार दिया और दुनियाभर के मुसलमानों को फतह मुबारक कहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रशीद ने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। और पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद… इस्लाम जिंदाबाद।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क