“एक बस ने खो दिया अपना नियंत्रण, बेकाबू बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से जाकर टकराई, बस के स्पीड़ से टकराने के कारण कार और बस दोनों पलटें”
खबरें आजतक Live |
नौहझील (मथुरा, उत्तर प्रदेश)। यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में एक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया। बेकाबू बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से जाकर टकरा गई। बस के स्पीड़ से टकराने के कारण कार और बस दोनों पलट गई, जिस की वजह से कार में सवार चार लोग और बस चालक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद सुबह एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया था, जिस के बाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि खाली बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस चालक को झपकी लग गई, जिस कारण बस बेकाबू हो गई और दूसरी साइड जाकर कार से टकराकर पलट गई, जिस वजह से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे। बस चालक बलवंत सिंह निवासी पठानकोट की भी हादसे में मौत हुई है।
रिपोर्ट- मथुरा डेस्क