“सीएनजी गैस पम्प का हुआ भव्य उद्घाटन, क्षेत्रीय वाहन स्वामियों में दौड़ी खुशी की लहर, टोरेंट गैस के महाप्रबंधक जी बी राम मनोहर और अनिल शर्मा ने सीएनजी गैस पंप का फीता काटकर किया उद्घाटन”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। लंबे समय से क्षेत्र में सीएनजी गैस बिक्री की आस देख रहे क्षेत्र के हजारों वाहन स्वामियों को मंगलवार का दिन खुशियां लेकर आया तथा क्षेत्रवासियों का अरमान पूरा हो गया। बलिया सोनौली राज्य मार्ग पर सिकन्दरपुर क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला के समीप संचालित अभिषेक फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी गैस की बिक्री शुरू हो गई। टोरेंट गैस के महाप्रबंधक जी बी राम मनोहर और अनिल शर्मा ने सीएनजी गैस पंप का उद्घाटन फीता काटकर किया। महाप्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र में खुले इस सीएनजी पंप से लोगों को लाभ मिलेगा। यह शुरुआत ऐसे समय में हुई है, जब लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इधर, पंप के उद्घाटन से पूर्व सुबह से ही सीएनजी गैस के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गई। पंप का उद्घाटन शाम 4 बजे हुआ। इसके बाद अगले 2 घंटे के भीतर 310 किग्रा गैस की बिक्री हो गई। इस बिक्री को देख क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व पंप संचालक संजय जायसवाल ने खुशी जाहिर की तथा क्षेत्रवासियों का आभार जताया। साथ ही सीएनजी गैस सेवा को निरंतर बनाए रखने के लिए उन्होंने तत्काल कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर 400 किग्रा सीएनजी गैस की दूसरी खेप भी मंगवाया। सीएनजी पंप के उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से टोरेंट गैस के इंजीनियर आदित्य सिंह, ज्ञान चंद पाठक, हर्षित जायसवाल, आनंद पाण्डेय, नवनीत तिवारी, अनुभव, चित्रांशु, रोहित, पंप के मालिक संजय जयसवाल, विजय जयसवाल, सुजीत मोदनवाल, अनूप जायसवाल, संतोष गुप्ता, रवि, सत्येंद्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल, धनंजय समेत पंप के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता