“बाला अवस्थी ने कहा कि हम जन्म, संस्कार, पहचान से हैं बीजेपी कार्यकर्ता, हम परिवार सहित यहीं रहेंगे, 13 जनवरी को गए थे सपा में, 14 को महसूस हुआ राष्ट्रहित में ये थी हमारी गलती”
खबरें आजतक Live |
लखीमपुर खीरी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव जोरशोर से चल रहा है। इस दौरान नेताओं के पाला बदलने का खेल बदस्तूर अभी भी जारी है। इस लिस्ट में लखीमपुर खीरी के विधायक बाला अवस्थी का नाम भी शामिल है। वो 13 जनवरी को बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे। सोमवार को वो एक बार फिर बीजेपी में लौट आए। बीजेपी में वापसी करते हुए अवस्थी ने कहा कि वो जन्म, संस्कार, पहचान से बीजेपी कार्यकर्ता हैं और रहेंगे। लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा विधानसभा सीट से विधायक बाला अवस्थी 13 जनवरी को बीजेपी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए थे। उस समय उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की थी। सोमवार को बीजेपी में वापस लौटने के बाद अवस्थी ने कहा कि हम जन्म, संस्कार, पहचान से बीजेपी कार्यकर्ता हैं, हम परिवार सहित यहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को गए थे सपा में, 14 को महसूस हुआ राष्ट्रहित में ये हमारी गलती थी इसीलिए वापस आ गए।
रिपोर्ट- लखीमपुर खीरी डेस्क