“घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही है जांच, बैंक शाखा को कर दिया गया है सील, लिए जा रहे हैं फिंगर प्रिंट”
खबरें आजतक Live |
गाजियाबाद (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। गाजियाबाद शहर में बढ़ते अपराध के चलते दो दिन पूर्व एसएसपी का निलंबन कर दिया गया था, हालांकि इसके बाद भी यहां बदमाशों के हौसलों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है। शनिवार को दिनदहाड़े नूरनगर सिहानी में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर मनबढ़ बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में चार नकाबपोश बदमाश पीएनबी बैंक की नूरनगर सिहानी शाखा में घुस गए और हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बैंक शाखा को सील कर दिया गया है और फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं।
रिपोर्ट- गाजियाबाद क्राइम डेस्क