“थाना क्षेत्र के तीन गांव शहरपलिया, छोटकी विसहर, खड़सरा के डेढ दर्जन किसानों का लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बुधवार की दोपहर तीन बजे दिन में तहसील क्षेत्र के स्थानीय खेजुरी थाने के बगल में स्थित खेत में गेहूं की कटाई हो गई थी। कंबाइन मशीन से उसमें ट्रैक्टर द्वारा भूसा बनाने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान भूसा बनाने वाले ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से लगी आग मे डेढ़ दर्जन लोगों का गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग सबसे पहले खडसरा गांव निवासी विनोद सिंह के खेत में लगी और देखते ही देखते आग मुन्ना सिंह, शैलेंद्र सिंह, अजय कुमार शर्मा, रमेश सिंह, शत्रुघन सिंह, विजय सिंह, नीरज सिंह, उधम सिंह, विनोद सिंह, बाल्मीकि सिंह व बुधिया राजभर के गेहूं के खेत को आग ने अपने आगोश में ले लिया और बगल में स्थित खडसरा गांव निवासी सुशील सिंह के मुर्गी फार्म को भी अपने आगोश में ले लिया और मुर्गी फार्म के अंदर थोड़ा बहुत मुर्गी के बच्चे भी थे जो जलकर खाक हो गए। आग की सूचना थाना खेजूरी के द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब जाकर आग पर कंट्रोल हुआ। तीन गांव शहरपलिया, छोटकी विसहर, खड़सरा के डेढ दर्जन किसानों का लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। आग की सूचना पर तहसील के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। ट्रैक्टर किस के खेत में चल रहा था भूसा बनाने वाला इस सवाल का जवाब कोई बताने को तैयार नहीं है। उधर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
रिपोर्ट- संवाददाता सत्यप्रकाश वर्मा