“कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन ने आदेश दिया है कि कांवड़ मार्ग पर मीट और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, कांवड़ यात्रा के दौरान तलवार-त्रिशूल व डंडा ले जाने की भी होगी मनाही”
खबरें आजतक Live |
मेरठ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। 14 जुलाई को सावन की शुरूआत के साथ ही शिव भक्त कांवड़ियों का जत्था निकलने वाला है। कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ मार्ग पर शराब और मीट की कोई दुकान नहीं खुलेगी। सीएम को आदेश के बाद यूपी प्रशासन एक्शन में आ गया है। प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर शराब और मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रशासन के आदेश के बाद मेरठ में शराब और मीट की दुकानों को तिरपाल से ढकने का काम शुरू हो चुका है ताकि कांवड़ियों को ये दुकानें दिखाई ना दें। दूसरी तरफ कांवड़ा यात्रा को लेकर भी प्रशासन ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा में तलवार, डंडे और त्रिशूल आदि जैसे हथियार ले जाना मना होगा।
बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अगर इनमें से कुछ भी मिलता है तो उसे वहीं जब्त कर लिया जाएगा। यूपी और उत्तराखंड प्रशासन दोनों की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किया गया है। माना जा रहा है कि इस साल कांवड़ियों का हुजूम नजर आने वाला है। प्रशासन भी कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। शराब और मीट की दुकानों को सख्ती से बंद किया जा रहा है ताकि किसी तरह का विवाद खड़ा ना हो और शिवभक्तों की आस्था को ठेस ना पहुंचे। गौरतलब है कि बाजार भी कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह सज चुका है। इस बार पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा बुलडोजर छपी टी-शर्ट की भी खूब मांग है। बाजार में बुलडोजर छपी टी-शर्ट आउट ऑफ स्टॉक होने लगी है। जैसे ही ये टी-शर्ट बाजार में आती है वैसे ही ये हाथों-हाथ बिक जाती है।
रिपोर्ट- मेरठ डेस्क