“पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें ऐसे किसानों को दी जा रही थीं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, कृषि विभाग ने ऐसे किसानों का डाटा राजस्व विभाग को दिया है। इनसे अब हो रही है वसूली की तैयारी”
खबरें आजतक Live |
बुलंदशहर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 65 मृतक भी योजना का लाभ ले रहे थे। विभाग ने जिले में 65 ऐसे मृतक किसानों से रिकवरी वसूली है, जिनके मरने के बाद उन्हें बराबर किस्तें जा रही थीं। विभाग ने उक्त मृतक किसानों से पूरी रिकवरी ले ली है। जिले में केवल 141 किसानों से अभी तक 11.17 लाख की रिकवरी वसूली गई है। कृषि विभाग ने अब इन किसानों का डाटा राजस्व विभाग को दे दिया है, बताया गया कि वहां से इनकी आरसी जारी हो सकती है। केंद्र सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में साल में छह हजार रुपये दिए जाने हैं। जिले के 16 ब्लॉक में 3.80 लाख 86 किसान पंजीकृत हैं। गत दिनों शासन के आदेश पर अपात्र किसानों की तलाश की गई तो 7,130 ऐसे किसान मिले जो नियम विरूद्ध तरीके से किसान सम्मान निधि ले रहे थे। 65 किसान ऐसे पाए गए जो मृत हो चुके थे और इनके खातों में बराबर राशि जा रही थी, मगर परिजनों ने विभाग को अवगत नहीं कराया था। इसके बाद विभाग ने मृत किसानों के परिजनों से संपर्क कर रिकवरी कर ली है। डीडी ने बताया कि 71 आयकर दाता व पांच अन्य कारणों से अपात्र किसानों ने भी रिकवरी दी है। जिले में अभी तक 141 किसानों से 11.17 लाख रुपये की वसूली हुई है।
जिले में किसान रिकवरी जमा करने में कोई खास रूचि नहीं ले रहे हैं। विभाग के अनुसार 7,130 अपात्र किसान चिह्नित किए गए थे, मगर 141 किसानों से रिकवरी की है। बताया गया कि किसानों का डाटा राजस्व विभाग को भेजा गया है वहां से अब आगामी दिनों में इन किसानों को आरसी के नोटिस जारी किए जाएंगे। शासन ने अभी किसानों से रिकवरी में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। अंतिम बार भी किसानों को रिकवरी के नोटिस भेजे जा चुके हैं, मगर अब आरसी भी जारी हो सकती है। किसानों से जिले में साढ़े चार करोड़ से अधिक की रिकवरी होनी है। 7,130 किसानों को कई-कई किस्त गई हैं इनमें काफी किसान तो ऐसे हैं जिन्हें शुरू से लेकर अभी तक किस्त गई हैं तो रिकवरी ज्यादा है। रिकवरी ज्यादा होने के कारण विभाग भी तेजी कर रहा है। डीडी ने बताया कि विभाग अब अपने स्तर से रिकवरी की कार्रवाई करेगा। जिला कृषि उप निदेशक डिपिन कुमार के अनुसार जिन किसानों से रिकवरी हुई है उनमें 65 मृतक किसानों के अलावा किसान भी हैं। कुल 141 किसानों से अभी तक 11.17 लाख की रिकवरी वसूली है। किसानों का डाटा राजस्व विभाग को भेज दिया है, वहां से तहसील स्तर पर अब रिकवरी की तैयारी है। इसलिए किसान जल्द अपनी रिकवरी जमा करा दें।
रिपोर्ट- बुलंदशहर डेस्क