“क्षेत्र के बालूपुर मार्ग पर स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा 10वी के छात्र व छात्राओं के पीरियाडिक टेस्ट फर्स्ट परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा एवं मार्कशीट वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित करने वाले क्षेत्र के बालूपुर मार्ग पर स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा 10वी के छात्र व छात्राओं के पीरियाडिक टेस्ट फर्स्ट परीक्षा के परिणाम की घोषणा एवं मार्कशीट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचे छात्र छात्राएं अपने अंकपत्र को पाकर बहुत ही उत्साहित हुए और अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगे चलकर और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के सर्वाधिक पुराने विद्यालयों में शुमार सनराइज पब्लिक स्कूल अपने निष्ठा, ईमानदारी व कड़ी मेहनत के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के विशेष सहयोग से ही अपने आप को सफलतम विद्यालयों के लिस्ट में स्थापित करने में पूर्ण रूप से सफलता पाई है। इस बीच प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र छात्राओं को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डीके गुप्ता, दीपक सर, प्रदीप सर, अरविंद सर, अभिजीत सर, अमित सर, अंजू मैडम समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता