“नगर पंचायत रतसर कला के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा शमा”
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। देश का 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह बृहस्पतिवार को स्थानीय नगर पंचायत रतसर कला के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में जहां स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर शमा बांधा। वहीं तमाम सामाजिक संगठनों ने भी एक से बढ़कर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
एस० एम० पब्लिक स्कूल में भी 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सम्पूर्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य वशिष्ठ नारायण शर्मा ने ध्वजारोहण किया। मंच संचालन एस० एम० पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश पांडेय ने किया। इसी प्रकार शिवजी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज, डी० एस० मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज, रतसर इंटर कॉलेज, भगवती इंटर कॉलेज, संपूर्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, केपी मेमोरियल महाविद्यालय, गुड समरीटन स्कूल, गायत्री विद्यापीठ, पं० देवभूषण शास्त्री उ० मा० विद्यालय आदि जगहों पर भी गणतंत्र दिवस मनाया गया एवं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी किए गए।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय