“ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रसाद मल एवं ट्रैफिक कांस्टेबल देवेश कुमार पाण्डेय के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक वृहद संगोष्ठी का हुआ आयोजन”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय क्षेत्र स्थित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर, सिकन्दरपुर में ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रसाद मल एवं ट्रैफिक कांस्टेबल देवेश कुमार पाण्डेय के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक वृहद संगोष्ठी का आयोजन हुआ। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर रूद्र प्रसाद मल ने अपने संबोधन में विद्यालय के छात्र व छात्राओं को सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना, एवं दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को कैसे सहायता किया जाए आदि विभिन्न विषयों पर बहुत ही कुशल एवं प्रभावी विधि से विस्तृत प्रकाश डाला एवं पूर्ण जानकारी दिया। जैसे की वाहन गति सीमा, हेलमेट पहनना, पैदल यात्रियों को सुरक्षा देना, लाल बत्ती, पीली बत्ती, हरी बत्ती के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ हिट एंड रन, मोटर्स दुर्घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों के लिए मुआवजा, सीट बेल्ट पहनना, फोन के साथ ड्राइविंग ना करना आदि विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाया गया। संगोष्ठी के समापन पर विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने यातायात के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रसाद मल एवं ट्रैफिक कांस्टेबल देवेश कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न जयसवाल, अरविंद शर्मा, तन मन राय, प्रज्वल राय, मिथिलेश यादव, रानेंद्र तिवारी, गौरव यादव व योगेश तिवारी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता