“शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी व सदैव निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर गांधी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर के प्रांगण में मंगलवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी व सदैव निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर गांधी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर के प्रांगण में मंगलवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक अरविंद राय और प्रधानाचार्य संजय राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान, झंडा गीत व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भरपूर तालियां बटोरी। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रबंधक अरविंद राय ने स्कूल परिवार की तरफ से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज आजादी का 77वां वर्षगाँठ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। हमारी स्वतंत्रता को प्रस्तुत करता है। वही प्रधानाचार्य संजय राय ने छात्रों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हम इस स्वतंत्रता दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को सदा के लिए मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे।
कहा कि आजादी के लिए हमारे सेनानियों ने जिस त्याग और बलिदान का उदाहरण प्रस्तुत किया। वह दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलता है। लाखों प्राण गंवाने के बाद मिली इस स्वतंत्रता को सहेजने की जिम्मेदारी अब हम सब की है। हमारे मन में हमेशा देश प्रेम की भावना होनी चाहिए। कहा कि आज हम खुली आजादी में सांस ले रहे है यह सब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने कष्ट सहे और अपने प्राणों तक का बलिदान कर दिया। तिरंगा हमारे देश की शान होता है, इसे कभी झुकने नहीं देना चाहिए। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भावभीना श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस दौरान आशुतोष राय, राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश राय, अखिलेश राय, निर्भय नारायण राय, नवीन सर, एसएन गुप्ता, सुनील सर, हेमेन्द्र कुमार राय, शशिकांत कुशवाहा, राघवेंद्र शुक्ला, उमेश चंद, संजीव राय आदि समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता