प्रकाश विद्या मंदिर विद्यालय में 31 दिसंबर दिन मंगलवार को वर्षांत के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन, विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए समाज को जागरूक करने वाले प्रस्तुत किए विभिन्न आयाम
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए विभिन्न आयाम
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार हुसेनपुर मार्ग पर स्थित प्रकाश विद्या मंदिर विद्यालय में 31 दिसंबर दिन मंगलवार को वर्षांत के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए समाज को जागरूक करने वाले विभिन्न आयाम प्रस्तुत किए।
नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद मंच पर प्रस्तुत नाटक "सोशल मीडिया और "भ्रष्टाचार" के सचित्र दृश्यों ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों तथा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बहुत ही अनूठे ढंग से प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्या ने समाज व शिक्षा पर दिया व्याख्यान
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं, जो उपस्थित दर्शकों का मन मोहने में सफल रहीं। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने सुंदर कविताओं का सस्वर पाठ कर अपनी काव्य प्रतिभा का भी परिचय दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंकिता सिंह द्वारा समाज और शिक्षा पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया।
व्यवस्थापक मनीष कुमार सिंह ने दिलाई शपथ
विद्यालय के व्यवस्थापक मनीष कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए धन्यवाद दिया। वहीं नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं भी विद्यार्थियों को दीं। इस दौरान मनीष कुमार सिंह ने मोबाइल व सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहते हुए पठन-पाठन पर ध्यान केंद्रित करने की शपथ भी विद्यार्थियों को दिलाई।
कार्यक्रम में इन्होंने निभाई प्रमुख भूमिका
कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधन समिति से प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी विनय कुमार सिंह और कार्यक्रम आयोजक शुभम कुशवाहा एवं अंशु राय ने विशेष भूमिका निभाई। इस विशेष दिन पर विद्यालय के शिक्षकगणों में मुख्य रूप से सुनील प्रजापति, संतोष तिवारी, रजनीश यादव, पंकज यादव, अवनीश जायसवाल, चंदन सिंह, मंजू गुप्ता, विभा राय, वंदना श्रीवास्तव, खुशी तिवारी, पल्लवी सिंह, अंजलि तिवारी, आकांक्षा, प्रिया पाण्डेय, बेबी गुप्ता, मयूरी और अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।
राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के इस आयोजन ने बच्चों और दर्शकों के बीच शिक्षा, मनोरंजन और समाजिक जागरूकता का एक सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता