साड़ी, लहंगे व शेरवानी का लेटेस्ट और डिजाइनर कलेक्शन आप खरीदना चाहतीं हैं, तो देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के मोती बाजार में BOMBAY SAREE STORE का कर सकते हैं रुख, यहां पर सेल उत्सव के तहत आपको मिल रहे हैं बहुत ही अच्छे और शानदार वैरायटी छूट के साथ
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
भारतीय परिधानों की शान हैं बॉम्बे साड़ी स्टोर
नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। अगर आप साड़ी, लहंगे व शेरवानी का लेटेस्ट और डिजाइनर कलेक्शन आप खरीदना चाहतीं हैं, तो देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के मोती बाजार में BOMBAY SAREE STORE का रुख कर सकते हैं। यहां पर सेल उत्सव के तहत बहुत ही अच्छे और शानदार वैराइटी छूट के साथ आपको मिल रहे हैं। बॉम्बे साड़ी स्टोर भारतीय परिधानों के लिए पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत फेसम है।
सेल उत्सव के तहत छूट पाने का बड़ा मौका
बॉम्बे साड़ी स्टोर की खास बात यह है कि यें स्टोर लगभग 80 साल पुराना शोरूम हैं। यहां पर लोगों को बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ बहुत ही किफायती दामों में साड़ी, लहंगे, शेरवानी व इंडियन डिजाइनर गाउन भी मिल जाते हैं। वहीं सेल उत्सव की वजह से यहां पर 20% तक का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा हैं। इस समय बॉम्बे साड़ी स्टोर पर सेल उत्सव के तहत छूट का फायदा उठाने का यह बहुत ही सुनहरा मौका हैं।
➡️ बॉम्बे साड़ी स्टोर ने लॉन्च किया सेल उत्सव
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) January 11, 2025
➡️ साड़ी, लहंगे व शेरवानी पर मिलेंगी आकर्षक छूट
➡️ सीमित समय तक उपलब्ध रहेंगी यें छूट
➡️ मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा व एमडी सेल्स दीपक शर्मा ने लॉन्च किया SALE UTSAV#shoppingstar #Shoping #Saree #Lehanga #Bombaysareestore pic.twitter.com/dp8Fha9yYX
सेल में लेटेस्ट डिजाइन के कई आकर्षक पैटर्न
बॉम्बे साड़ी स्टोर अपनें पारंपरिक कपड़ों के लिए लोगों के बीच जाना जाता हैं। यहां पर ऐसी साड़ियों, लहंगों व शेरवानियों का कलेक्शन मिल रहा है, जो अच्छे कलर ऑप्शन व आकर्षक छूट के साथ मौजूद हैं और इनका कलर भी फेड नहीं होगा। सबसे खास बात यह है कि यहां पर मिल रहें साड़ी, लहंगे व शेरवानी को पहनकर आप घर के फंक्शन, पार्टी, कॉलेज फेयरवेल, सोशल इवेंट व शादियों आदि में भी पहनकर जा सकती हैं। इन लेटेस्ट फैशन वाली साड़ियों, लहंगों व शेरवानियों में लेटेस्ट डिजाइन के कई आकर्षक पैटर्न भी दिए जा रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं।
कीमतें सिर्फ 1000 रुपये से शुरू
दरअसल, बॉम्बे साड़ी स्टोर अपनी चिकनकारी, लखनवी कढ़ाई, सॉफ्ट सिल्क, पोल्का डॉटेड पैटर्न, सॉफ्ट जॉर्जेट फैब्रिक, बनारसी, कॉटन, लिनेन कॉटन, कांचीपुरम सिल्क के लिए पूरे भारत में फेसम है। यहां पर आपको अनगिनत लहंगों, साड़ी, शेरवानी और इंडियन पारंपरिक कपड़ों की हजारों की संख्या में वेराइटी मिल जाएगी। अगर इनकी कीमतों की बात करें तो बॉम्बे साड़ी स्टोर पर 1000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपये तक के रेंज में डिजाइनर व आकर्षक लहंगे, साड़ी व शेरवानी मिल जाएंगे।
सीमित समय तक उपलब्ध है छूट
इस विशेष ऑफर "सेल उत्सव" की जानकारी देते हुए बॉम्बे साड़ी स्टोर के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा व एमडी सेल्स दीपक शर्मा ने बताया कि 20% की छूट सीमित समय तक ही उपलब्ध है, इसलिए जितना जल्दी हो सके, इस मौके का लाभ उठाएं। बताया कि बॉम्बे साड़ी स्टोर पर आकर आप अपने परिवार के लिए बेहतरीन खरीदारी कर सकते हैं तथा अपने बजट में जबरदस्त बचत भी कर सकते हैं। 20% की यह छूट केवल सीमित समय के लिए है, इसलिए ज्यादा देर न करें और तुरंत आएं।
कैसे पहुंचें BOMBAY SAREE STORE
अगर आपको शादी की शॉपिंग के लिए लहंगे, साड़ी और शेरवानी के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में आना है तो आपको सबसे पहले चांदनी चौक मेट्रो पहुंचकर गेट नंबर 5 से आपको बाहर निकलना होगा। वहां से मेन चांदनी चौक मार्ग पर पहुंचकर परांठे वाली गली पहुंचे फिर टाउन हॉल की तरफ मुख्य मार्ग पर आगे बढ़ते ही परांठे वाली गली के बाद मोती बाजार की गली मिलेंगी। मोती बाजार की गली में घुसते ही पहला लेफ्ट लें फिर आपको BOMBAY SAREE STORE दिख जाएंगा, जहां पर पहुंचकर आप फेस्विटल और शादी के लिए दिल खोलकर भारतीय परिधानों की शॉपिंग कर सकते हैं।
सहायता के लिए यहां पर करें संपर्क
बॉम्बे साड़ी स्टोर से जुड़े किसी भी सवाल व सहायता के लिए आप सुबह 11 बजें से शाम 7 बजें तक इन नंबरों पर 011-23273641, 011-23262624 व 8010046800 सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट- फैशन ब्यूरो डेस्क नई दिल्ली