सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के नवानगर डाकघर परिसर में आयोजित किया गया विदाई समारोह, भावुकता भरें माहौल में सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर शिवरतन गुप्ता को विभिन्न उपहारों के साथ दी गई स्वर्णिम विदाई
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
विदाई समारोह आयोजित कर दी गई विदाई
सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के नवानगर स्थित मुख्य डाकघर भवन में 1 जनवरी दिन बुधवार को ग्राम पंचायत कोथ के सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर शिवरतन गुप्ता के रिटायरमेंट के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित कर फूल मालाओं से लादकर विदाई दी गई।
SDI ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को किया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीआई उत्तरी उपमंडल सतीश यादव ने अपने कर कमलों सहित सेवानिवृत्त शिवरतन गुप्ता को फूल माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने परंपरागत तरीके से सेवानिवृत्त शिवरतन गुप्ता को शाल, पुस्तकें, कलम, डायरी व छाता प्रदान कर सम्मानित किया।
➡️ विदाई समारोह आयोजित कर दी सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर शिवरतन गुप्ता को दी गई विदाई
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) January 2, 2025
➡️ SDI ने सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर शिवरतन गुप्ता की गिनाई उपलब्धियां
➡️ पोस्ट मास्टर शिवरतन गुप्ता ने 37 वर्षो तक डाक विभाग को दी हैं निर्बाध सेवाएं@IndiaPostOffice @IPPBOnline@PostOfficeNews pic.twitter.com/brlUqVgB06
SDI ने सेवानिवृत्त कर्मी की गिनाई उपलब्धियां
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि SDI सतीश यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त शिवरतन गुप्ता का कार्यकाल बेहद ही सराहनीय रहा हैं। वे सबसे मिलनसार पदाधिकारी थें। सभी कार्यों का निष्पादन विधि अनुकूल तरीके से किया करते थे। जटिल से जटिल समस्याओं का निराकरण उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श एवं पक्षकारों की सहमति प्राप्त कर किया करते थे। इनके द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय रहा हैं। अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों से ससमय काम करवाने में भी शिवरतन गुप्ता को महारत हासिल थीं। कहा कि सेवा में आने वाले हर व्यक्ति का सेवानिवृत होना एक परंपरा हैं, जिसका हर किसी को पालन करना ही पड़ता हैं।
सेवानिवृत्त कर्मी ने सदैव मदद का दिया आश्वासन
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर शिवरतन गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया तथा नववर्ष 2025 की बधाई भी दी। उन्होंने जूनियर कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सदैव वरिष्ठों की इज्जत करें तथा उनसे हमेशा सीखते रहने की कोशिश करें। कहा कि मेरे दरवाजे हमेशा ही मेरे जूनियर कर्मचारियों के लिए खुला हुआ हैं। किसी भी कर्मचारी को जब भी मेरी जरूरत पड़े बेझिझक मुझसे संपर्क कीजिएगा। मैं सदैव ही आप सभी के सहायता व मार्गदर्शन के लिए तैयार रहूंगा।
37 वर्षो तक डाक विभाग को दी निर्बाध सेवाएं
तहसील क्षेत्र के कोथ गांव निवासी शिवरतन गुप्ता ने वर्ष 1987 में भारतीय डाक विभाग ज्वाइन कर डाक सेवाओं में अपना पहला कदम रखतें हुए निर्बाध रूप से डाक विभाग की सेवाएं व सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाते रहें। वहीं वर्ष 2025 में रिटायरमेंट होंने के बाद इनके 37 वर्षों का सफल कार्यकाल अन्य कर्मचारियों के लिए एक आईना साबित होंगा, जहां भविष्य में अन्य कर्मचारी भी कार्य की कसौटी पर इस आईने में अपना सकारात्मक प्रतिबिंब देख सकेंगे।
कार्यक्रम में यें खास लोग रहें मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमल प्रसाद, शैलेश यादव, अखिलेश, अमित गुप्ता, नन्हे प्रसाद, उमेश पाण्डेय, नीरज उर्फ पिन्टू गुप्ता गोरख प्रसाद, अनिल गुप्ता, रविंद्र प्रसाद, बृजेश, ओमप्रकाश राय, राजेश राय, चंद्रिका यादव, पूनम, कंचन, निशु व राजा राम आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता