एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय रिश्तेदार की मंदिर में तलवार से कर दी हत्या, आरोपी ने दावा किया कि उसे देवी से मिले थे दिव्य आदेश, जिसके चलते उसने इस अपराध को दिया अंजाम
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
गुजरात से चौंकाने वाली घटना आई सामने
खेडा (ब्यूरो डेस्क)। गुजरात के खेडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय रिश्तेदार की मंदिर में तलवार से हत्या कर दी। वहीं आरोपी ने दावा किया कि उसे देवी से दिव्य आदेश मिले थे, जिसके चलते उसने इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी जयेश ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी हैं।
बहुचर मंदिर में हुआ यें खौफनाक हमला
शनिवार रात यह घटना गुजरात के मातर में स्थित बहुचर मंदिर में हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी जयेश ठाकोर ने देवी की मूर्ति के पास रखी तलवार उठाकर अपने रिश्तेदार भाविन ठाकोर पर हमला कर दिया। जयेश ने दावा किया कि वह कई दिनों से दिव्य आदेशों और भ्रमों का अनुभव कर रहा था, जिसमें उसे मानव रक्त की बलि चढ़ाने का निर्देश दिया गया था। उसने भाविन के गले पर तलवार से वार किया, जिससे भाविन गंभीर रूप से घायल हो गया। भाविन को उसके दोस्त तत्काल अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के समय भाविन अपने दोस्तों के साथ मंदिर में ही मौजूद था।
परिवार ने बयान देकर बताया पूरा घटनाक्रम
भाविन के पिता विजय ठाकोर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। विजय ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले जयेश उनके घर आया था और अजीब बातें कर रहा था। उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया था। थोड़ी देर बाद जयेश चुप हो गया और विजय को लगा कि मामला शांत हो गया हैं। लेकिन फिर एक पड़ोसी ने आकर उन्हें बताया कि जयेश ने भाविन पर हमला कर दिया हैं। भाविन के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि हमला पूरी तरह से अप्रत्याशित था। जयेश अचानक मंदिर में जलती हुई अलाव के पास आया और भाविन पर हमला कर दिया।
गांव में फैलीं सनसनी, पुलिस की जांच जारी
इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जयेश पिछले कुछ दिनों से असामान्य व्यवहार कर रहा था। पुलिस ने जयेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों से उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराई जा रही हैं।
घटना को लेकर लोगों में चर्चा तेज
मातर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जयेश का यह कदम मानसिक बीमारी का परिणाम था या वह किसी अन्य प्रभाव में था। घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि जयेश के दावे का सच क्या हैं।
रिपोर्ट- खेडा ब्यूरो डेस्क