Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: अब UP में हों गए 76 जिलें, बढ़ गया एक और नया जिला, अधिसूचना जारी, जानें क्या क्या हुआ ऐलान, यें रहा नए जिले का नाम

यूपी में महाकुंभ के आयोजन की चल रही हैं तैयारी, इस आयोजन के पहले एक बड़ी खबर आई सामने, महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला कर दिया गया हैं घोषित, नए जिले का नाम रखा गया महाकुंभ मेला जिला

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

महाकुंभ मेला क्षेत्र नया जिला घोषित

लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। त्तर प्रदेश में महाकुंभ के आयोजन की तैयारी चल रही हैं। इस आयोजन के पहले एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला घोषित कर दिया गया हैं। नए जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया। महाकुंभ मेला नाम से नये जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में अब एक जिला बढ़ गया हैं।

अब सिर्फ 75 नहीं बल्कि होंगे 76 जिलें

अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे। कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा हैं। शासन के निर्देश पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम नए जिले की अधिसूचना जारी की हैं। महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं।

इन्हें मिली जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी

महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे। अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं।

जोर-शोर से चल रही हैं मेले की तैयारी

गौरतलब है कि महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा हैं। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। इस मेले की तैयारी पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसकी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं।

13 जनवरी को प्रयागराज आयेंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे। पीएम मोदी ही गंगा पूजन से महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भी तैयारी की जा रही हैं। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन होंगा।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---