Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia Breaking: जब मुख्य समाधान दिवस में इस नगर की यें शिकायत लेकर DM के पास पहुंचा सभासद प्रतिनिधि, DM ने ईओ को लगाई फटकार

अतिक्रमण व जाम बन रहा सिकन्दरपुर नगर की पहचान, प्रशासन व नगर पंचायत अतिक्रमण को लेकर नहीं हैं गंभीर, सभासद प्रतिनिधि ने लगाई डीएम से गुहार, नगर में बार बार उठता रहा है अतिक्रमण व जाम का मुद्दा

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

अतिक्रमण की नगरी बनीं फूलों की नगरी 

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सिकन्दरपुर नगर को कभी फूलों व खुशबुओं की नगरी के नाम से जाना पहचाना जाता है। लेकिन आज के दौर में यें फूलों की नगरी कम अतिक्रमण की नगरी ज्यादा बनकर रह गई है। आदर्श नगर पंचायत व स्थानीय शासन प्रशासन फूलों की नगरी कहे जाने वाले नगर की सड़कों पर बड़ें पैमाने पर फैले अतिक्रमण को नहीं हटवा पा रहा है, या यें कहें कि नगर पंचायत व शासन प्रशासन भी अतिक्रमणकारियों के सामनें बेबस व लाचार होकर अपने घुटने टेक दिए हैं। 

दुुर्घटना के शिकार होने की रहतीं हैं आशंका

ताजा हालात यह है कि नाली, फुटपाथ और सड़क के एक बड़े हिस्से पर अतिक्रमण होने से आम लोग सड़क के बीचों बीच चलने को मजबूर हैं। मुख्य बाजार मार्ग पर अतिक्रमणकारियों के बढ़ते हौसले की बात करें तो मुख्य बस स्टैंड चौराहें से लेकर जल्पा चौक तक बने डिवाइडर के दोनों तरफ ठेलें पर अपनी दुकानें सजाए बैठे हैं। रही सही कमी दो पहिया व चार पहिया वाहन स्वामी मार्ग के बीचों बीच अपना वाहन खड़ा कर पूरा कर देते हैं। ऐसे में जहां मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा है, वहीं बाजार में सामान खरीदने आ रहे लोगों के दुुर्घटना के शिकार होने की आशंका बनी रहती है।

मुख्य रूप से राहगीर हो रहे हैं परेशान

अब नगर में मुख्य बाजार की स्थिति यह है कि दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर तक सामान लगाने के साथ ही दुकानों के आगे तीन से पांच फीट तक सामान लगा दिया जाता है। इससे बाजारों में सामान खरीदने आने वाले लोगों को बीच सड़क के बीचों-बीच चलना पड़ रहा है। घोर अतिक्रमण के लिहाज से सबसे बुरा हाल मुख्य बाजार मार्ग, मुख्य बस स्टैण्ड चौराहा व बेल्थरा रोड मार्ग का हैं। 

हर समय बनीं रहतीं हैं जाम की स्थिति 

ज्ञात हो कि मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे से जाने वाले बेल्थरा मार्ग, मनियर मार्ग व बलिया मार्ग पर लगभग तीन सौ मीटर तक का मार्ग घोर अतिक्रमण का शिकार हैं, रोड के दोनों तरफ ठेलों वालों का अंबार लगा हुआ है, जिसके चलतें आने जाने वाले मुसाफिर भी बड़े घटनाओं का शिकार हो जाते है, अतिक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि इन मुख्य मार्गों पर दोनों साइड से बड़े वाहन आ जाये तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, पर शासन प्रशासन द्वारा इसका पूर्ण रूप से निराकरण कब किया जायेगा बताना मुश्किल होगा।

जिलाधिकारी से इस सभासद ने लगाई गुहार 

नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 01 मोहल्ला बड्ढ़ा के सभासद प्रतिनिधि रामजी वर्मा ने स्थानीय तहसील सभागार में 4 नवंबर को आयोजित मुख्य समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार को शिकायती पत्र देकर नगर को अतिक्रमण मुक्त करनें की मांग की। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में सभासद प्रतिनिधि रामजी वर्मा ने बताया है कि पीस कमेटी द्वारा आयोजित हर बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया जाता हैं। बावजूद इसके अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन कोई भी संजीदा नहीं हैं।

जिलाधिकारी ने ईओ को लगाई कड़ी फटकार

सिकन्दरपुर नगर में अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के ईओ मनोज कुमार पाण्डेय को तत्काल तलब कर कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान ईओ मनोज कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी के सवालों से बचते नजर आएं। जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देशित किया कि इस संबंध में सामंजस्य स्थापित कर उचित कार्रवाई की जाएं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---