Left Post

Type Here to Get Search Results !

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब से शुरू होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, AI का होगा प्रयोग

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया हैं 10वीं व 12वीं का टाइम टेबल, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं, इस बार 17 दिनों तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

इस बार 17 दिनों तक चलेंगी परीक्षाएं

प्रयागराज (ब्यूरो डेस्क)। त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया हैं। परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस बार 17 दिनों तक चलेंगी। एग्जाम के पहले दिन हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके अलावा यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का प्रैक्टिकल दिसंबर से जनवरी के बीच होंगे। परीक्षा का पूरा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

बनाए जाएंगे कुल 78000 परीक्षा सेंटर

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने सोमवार की शाम टाइम टेबल जारी किया हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव भेजा गया था। इन छात्रों में हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा के छात्रों की तादाद 27 लाख से ज्यादा है और इण्टर मीडिएट के 26 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं, जिनके लिए पूरे राज्य में 78000 परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे।

2024 में 20 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट

यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं को लेकर कहा जा रहा था कि इस बार महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू हो सकती हैं। हालांकि परीक्षाओं पर कुंभ का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा हैं। पिछले साल यानी यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षाओं की बात करें तो 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं रिजल्ट की बात करें तो 2024 में 20 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए गए थें।

नकल रोकने के लिए AI का होगा इस्तेमाल

बोर्ड ने एग्जाम के दौरान नकल रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए हैं। यूपीएमएसपी नकल रोकने के लिए मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी सख्त निगरानी रखी जाएंगी। इसके अलावा नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का भी इस्तेमाल करने जा रहा हैं। इतना ही नहीं एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्रों की सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए भी एआई तकनीक के इस्तेमाल के लिए सरकार की तरफ से 25 करोड रुपए की रकम भी मंजूरी दे दी गई हैं।

रिपोर्ट- प्रयागराज ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---