Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: चर्चा का विषय बना शादी का यें कार्ड, इस BJP कार्यकर्ता ने छपवाया CM YOGI का यें नारा, देश भर में हों रहीं इस नारे की चर्चा

गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा दिया गया नारा, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों में भी तेजी से वायरल हो रहा हैं सीएम योगी का नारा बंटोंगे तो कटोगे

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

तेजी से वायरल हो रहा सीएम योगी का नारा

लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान 'बंटोंगे तो कटोगे' का जो नारा दिया था, वो अब महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों में भी तेजी से वायरल हो रहा हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वहां भी बीजेपी की ओर से यही नारा लगाया जा रहा हैं।

काफी चर्चाओं में हैं शादी व शादी का कार्ड 

इस बीच गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा दिया गया ये नारा 'बंटोंगे तो कटोगे' छपवाया हैं। गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी हैं। ये शादी काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल दूल्हे के भाई ने शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा चुनाव में दिए गए नारे को छपवा दिया है, जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई हैं। सीएम योगी लगातार चुनावी रैलियों में नारा लगा रहे हैं। बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे नेक रहोगे।

शादी कार्ड पर भव्य राम मंदिर का डिजाइन

शादी के कार्ड पर सीएम योगी के इस नारे की वजह से चारों ओर चर्चा हैं। इसको लेकर जब बीजेपी कार्यकर्ता से पूछा गया तो उसने कहा कि लोगों को जागरूक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश फैलाने के मकसद से शादी के कार्ड पर पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और राम मंदिर का डिजाइन किया हैं। इस शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की भी बात पर भी जोर दिया गया हैं।

जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं: सीएम योगी

हाल ही में झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती हैं। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---