Left Post

Type Here to Get Search Results !

Actor Death: 400 फिल्में करने वाले इस अभिनेता का हुआ निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस, मनोरंजन जगत में पसरा मातम

तमिल सिनेमा से इस वक्त एक बेहद बुरी खबर आ रही है सामने, अपने एक्टिंग करियर में 400 से अधिक मूवीज में दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिग्गज कलाकार दिल्ली गणेश का हो गया हैं निधन, उनकी देहांत की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में पसरा मातम

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

वेटरन एक्टर दिल्ली गणेश का हुआ निधन

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। विवार का दिन मनोरंजन जगत से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने लेकर आया है। तमिल सिनेमा में लंबे अरसे बतौर एक्टर सेवाएं देने वाले वेटरन एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है।

इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

80 साल की उम्र में इस दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनको देहांत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है और हर कोई इस बारे में जानकर हैरान है। आइए जानते हैं कि आखिर सिनेमा के इस फनकार की मौत कैसे हुई है। 

अब नहीं रहे वेटरन एक्टर दिल्ली गणेश

काफी वक्त से दिल्ली गणेश बढ़ती उम्र की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से परेशान चल रहे थे। ऐसे में बीती रात करीब 9 नवंबर को उन्होंने चेन्नई में अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। दिल्ली गणेश का असली नाम गणेशन था। वह फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के लिए काफी फेमस थे।

पट्टिना प्रावेशव से एक्टिंग करियर का आगाज

एक अगस्त 1944 में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में इनका जन्म हुआ था। साल 1976 में दिल्ली गणेश ने बतौर एक्टर साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर बालचंदर की मूवी पट्टिना प्रावेशव (Pattina Pravesham) से अपनी एक्टिंग करियर का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर फिल्मों में अपने शानदार काम से सुर्खियां बटोरीं। 

दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य थे एक्टर 

वह राजधानी दिल्ली में दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य भी थे। इस दिग्गज कलाकार के देहांत से उनका परिवार सदमे में है और फैंस का भी दिल टूट गया है। बताया जा रहा है कि आज 10 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

जानें दिल्ली गणेश की पॉपुलर फिल्में 

यूं तो अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी की थी। लेकिन उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं। 

🔘 कुडी साई

🔘 वेल्ली रथम

🔘 पोलाधवन

🔘 राजंगम

🔘 राजा परवै

🔘 गुदा कात्रु

🔘 यार केटी मेलम

बता दें कि आखिरी बार वह इस साल रिलीज होने वाली तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की हॉरर कॉमेडी मूवी अरणमई 4 और कमल हासन स्टारर मूवी इंडियन 2 (Indian 2) में नजर आए थे।

वायुसेना में भी कार्यरत रहे थे दिल्ली गणेश

बतौर अभिनेता फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले दिल्ली गणेश वायुसेना में कार्यरत रहे थे। 1964 से लेकर 1974 तक उन्होंने करीब 10 साल तक भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दी थीं। ऐसे अब जब ये दिग्गज हमारे बीच नहीं रहा तो यकीनन तौर पर सिनेमा जगत के लिए ये बड़ा झटका है।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---