Left Post

Type Here to Get Search Results !

Bengal Breaking: भाजपा आइटी सेल के इस जिला संयोजक का शव BJP पार्टी कार्यालय से हुआ बरामद, TMC पर लगा हैं हत्या का आरोप

भाजपा ने दावा किया कि टीएमसी गुंडों ने हत्या के बाद शव को पार्टी कार्यालय में छोड़ दिया और ममता की मिलीभगत वाली पुलिस ने परिवार की मदद की गुहार को कर दिया नजरअंदाज, पार्टी ने लिखा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को एक अराजक खून से लथपथ तानाशाही में बदला

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

भाजपा पार्टी कार्यालय से शव बरामद

कोलकाता (ब्यूरो डेस्क)। बंगाल में भाजपा आइटी सेल के मथुरापुर जिला संयोजक पृथ्वीराज नस्कर का शव दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित पार्टी कार्यालय से बरामद होना रहस्यमय बना हुआ है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नस्कर चार नवंबर से मथुरापुर के उस्ती गांव से लापता थे। उनका शव शुक्रवार देर शाम को जिले के मंदिर बाजार इलाके में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय से बरामद किया गया।

पोस्टर लगाने पर मिली थीं मृतक को धमकियां

शव पर चोटों के निशान थे, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता अमरेंद्र नस्कर ने आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक हत्या है और कहा कि उनके बेटे को आरजी कर अस्पताल में दरिंदगी की शिकार महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर दुर्गा पूजा के दौरान पोस्टर लगाने के लिए धमकियां मिली थीं। नौ अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कालेज व अस्पताल से महिला डाक्टर का शव मिला था।

इन्होंने लगाएं यें संगीन आरोप 

अमरेंद्र ने आरोप लगाया कि एक स्थानीय टीएमसी नेता ने उनके बेटे को अभया के न्याय के लिए पोस्टर लगाने के लिए धमकाया था। प्रदेश भाजपा ने भी शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ टीएमसी के गुंडों ने आइटी सेल के जिला संयोजक पृथ्वीराज नस्कर का अपहरण कर प्रताड़ित किया और बाद में हत्या कर दी।

मदद की गुहार को पुलिस ने किया नजरअंदाज

भाजपा ने दावा किया कि टीएमसी गुंडों ने हत्या के बाद शव को पार्टी कार्यालय में छोड़ दिया और ममता की मिलीभगत वाली पुलिस ने परिवार की मदद की गुहार को नजरअंदाज कर दिया। पार्टी ने लिखा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को एक अराजक, खून से लथपथ तानाशाही में बदल दिया है।

इमरान हसन ने आरोपों को किया खारिज

दूसरी ओर, स्थानीय टीएमसी नेता इमरान हसन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह घटना भाजपा की आपसी लड़ाई का नतीजा प्रतीत होता है। उन्होंने पूछा कि शव भाजपा कार्यालय में क्यों मिला। पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है। भाजपा ने मांग की है कि शव का पोस्टमार्टम केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले अस्पताल में किया जाना चाहिए।

रिपोर्ट- कोलकाता ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---