Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: अब इंतजार हुआ खत्म, इस कीमत पर कल लांच होंगी Mahindra की यें दो Electric SUVs, जानें उनके बेहतरीन फीचर्स

Mahindra कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए दो नई Electric SUVs को लॉन्‍च करने की हों रहीं तैयारी, इनमें किस तरह के फीचर्स और बैटरी को दिया जा सकता है। किस कीमत पर इनको किया जा सकता हैं लॉन्‍च, XEV 9e और BE 6e को कल किया जाएगा लॉन्‍च

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दो नई SUVs होंगी लॉन्‍च

नई दिल्‍ली (ब्यूरो डेस्क)। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUVs) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी कई विकल्‍पों को लाने की तैयारी की जा रही है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की ओर से भी 26 November 2024 को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दो नई SUVs को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से किस एसयूवी को किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ लाया जा सकता है। इनकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं।

XEV 9e और BE 6e होंगी लॉन्‍च

Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में दो नई Electric SUVs को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी कल (26 November 2024) को दोनों नई एसयूवी XEV 9e और BE 6e को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर देगी।

इलेक्ट्रिक SUVs में मिलेंगे यें बेहतरीन फीचर्स

कंपनी की ओर से XEV 9e और BE 6e एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही एसयूवी का डिजाइन भी काफी फ्यू‍चरिस्‍टिक रखा गया है। जिनमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल, अलॉय व्‍हील्‍स, इल्‍यूमिनेटिड लोगो, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम इंटीरियर्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, ADAS, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

जानें कितनी दमदार होंगी बैटरी और मोटर

महिंद्रा की ओर से दोनों इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के लॉन्‍च से पहले यह जानकारी दी गई है कि इन दोनों को INGLO प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसके साथ हाई डेंसिटी वाली बैटरी तकनीक दी गई है। जिससे एसयूवी को चलाने में बेहतर हैंडलिंग मिलेगी। इन दोनों में 59 kWh और 79 kWh की क्षमता की बैटरी का विकल्‍प दिया जाएगा। जिनको फास्‍ट चार्जिंग सुविधा के साथ लाया जाएगा। 175 kW की क्षमता के चार्जर से इनको सिर्फ 20 मिनट में ही 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इस तरह की बैटरी के साथ एसयूवी को फुल चार्ज में 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

कितनी होगी Electric SUVs की कीमत

दोनों एसयूवी की सही कीमत की जानकारी तो कल लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि एक एसयूवी को 15 लाख रुपये के आस-पास की एक्‍स शोरूम कीमत पर और दूसरी एसयूवी को करीब 20 से 25 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---