दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार की सुबह हुई सनसनीखेज वारदात, जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने एक कारोबारी और उसके साथी पर की अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने लहूलुहान करके लूट ली मोबाइल व स्कूटी, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा हुआ घायल
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
लहूलुहान करके लूटा मोबाइल व स्कूटी
पूर्वी दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर में शुक्रवार रात फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों से तीन बाईक सवार बदमाश लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर कारोबारी व उसके दोस्त को गोलियां मार दी। बदमाशों ने उन्हें लहूलुहान करके मोबाइल व स्कूटी लूट ली।
हत्या व हत्या के प्रयास में प्राथमिकी दर्ज
अपनी बाइक को बदमाश मौके पर ही छोड़ गए। घायल हालात में जींस कारोबारी नदीम व उसके दोस्त को जीटीबी में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया। वेलकम थाना ने हत्या व हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है।
रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क