गोरखपुर सीट से सपा प्रत्याशी रहीं अभिनेत्री काजल निषाद के साथ हुई है ठगी, गोरेगांव मुंबई में उन्होंने फ्लैट के लिए साल 2015 में बिल्डर को दिए थे 70 लाख रुपये, नौ साल बाद भी उन्हें ना तो फ्लैट मिला और ना ही वापस मिले रुपये
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
अभिनेत्री काजल निषाद के साथ ठगी
गोरखपुर (ब्यूरो डेस्क)। पिछले लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से सपा प्रत्याशी रहीं अभिनेत्री काजल निषाद के साथ ठगी हुई है। गोरेगांव मुंबई में उन्होंने फ्लैट के लिए साल 2015 में बिल्डर को 70 लाख रुपये दिए थे। नौ साल बाद भी उन्हें ना तो फ्लैट मिला और ना ही रुपये ही वापस मिले। ऐसे में उन्होंने गोरेगांव के दिंडोशी पुलिस में दो बिल्डरों और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हालांकि इस मामले में तीनों आरोपियों ने उल्टा काजल निषाद पर ही आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात कही हैं।
क्या कुछ कहा संजय निषाद ने
काजल निषाद के पति व फिल्म प्रोड्यूसर संजय निषाद के मुताबिक उन्होंने साल 2015 में एक फ्लैट की बुकिंग कराई थी। इसके बाद उन्होंने सिनर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी को किश्तों में भुगतान कर दिया। उन्होंने बताया कि इस फ्लैट के लिए सरिता मंत्री और शांति नारायण राठी के साथ करार हुआ था। उस समय आरोपियों ने दावा किया था कि फ्लैट का मलकाना हक सरिता के पति सुनील मंत्री के पास है। इसके बाद आरोपियों ने फ्लैट की रजिस्ट्री भी करा दी। लेकिन पजेशन से पहले पता चला कि फ्लैट का स्वामित्व विवादित है और अदालती नोटिस भी चस्पा है। ऐसे में उन्हें फ्लैट पर कब्जा नहीं मिल सका।
गोरखपुर से चुनाव लड़ी थीं काजल निषाद
संजय निषाद के मुताबिक ऐसे हालात में उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे। शुरू में तो आरोपी टाल मटोल करते रहे और फिर साल 2021 में एक समझौता हुआ। इसमें तय हुआ कि फ्लैट का बाजार मूल्य 85 लाख रुपए है. वह इस पर भी सहमत हो गए और पहले 46.5 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद 15 लाख रुपए दिए गए। उन्होंने बताया कि इसी बीच 2022 का विधानसभा चुनाव आ गया तो वह गोरखपुर आ गए। उस समय समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी काजल निषाद को कैंपियरगंज से टिकट दिया था। इसके बाद सपा ने उन्हें गोरखपुर लोकसभा सीट से भी टिकट दिया।
आरोपी भी इस मामले में पहुंचे कोर्ट
चुनाव के बाद फ्री होने के बाद वह वापस मुंबई पहुंचे और अपने फ्लैट की खोजबीन की। इस दौरान तीनों आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। मजबूरी में उन्होंने दिंडोशी पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, आरोपी सुनील मंत्री ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने मामले में घसीटे जाने पर काजल निषाद के खिलाफ मानहानि का केस करने का दावा किया है। इसी प्रकार सिनर्जी कंस्ट्रक्शन के मलिक शांति नारायण राठी ने कहा कि मामले में कोर्ट लिक्विडेटर ने इस फ्लैट को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने पैसा वापस करने का वादा किया था, बावजूद इसके काजल ने मुकदमा दर्ज करा दिया।
रिपोर्ट- गोरखपुर ब्यूरो डेस्क