महायुति की जीत के बाद अब सीएम फेस को लेकर मंथन का दौर जारी, सवाल हैं कि क्या देवेंद्र फडणीस को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी या एकनाथ शिंदे को एक बार फिर सीएम पद की दी जाएगी जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी हो रहा हैं वायरल
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री
मुंबई (ब्यूरो डेस्क)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? एक तरफ जहां एकनाथ शिंदे बोल चुके हैं, अगर चुनाव में कोई पार्टी ज्यादा सीट ले आती है तो उनका ही नेता सीएम बने ये जरूरी नहीं है।
फडणवीस का पोस्ट हो रहा काफी वायरल
वहीं, देवेंद्र फडणवीस के समर्थक चाहते हैं कि वो सीएम बनें। मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। फडणवीस ने शनिवार को चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, बाज की असली उड़ान बाकी हैं।
बाज की असली उड़ान बाकी है...#Maharashtra #MaharashtraElection2024 #MahaYuti #ElectionResults pic.twitter.com/CE1kiRWDaC
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
वायरल हुआ 2019 का वीडियो
वीडियो की शुरुआत साल 2019 के उस स्पीच से होती हैं, जिसमें उन्होंने कहा था, मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मै समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा। फडणवीस की यह बात सोशल मीडिया पर शनिवार को काफी वायरल हुई।
क्या कहा फडणवीस के परिवार वालों ने
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस के परिवार वालों को पूरा भरोसा है कि वो सीएम बनेंगे। शनिवार को देवेंद्र फडणवीस की मां को भी पूरा भरोसा है कि उनका बेटा राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। उनकी मां सरिता फडणवीस ने कहा कि बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे। यह एक बड़ा दिन हैं, क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। उसने ना खाने की परवाह की न सोने की परवाह की। वो सिर्फ प्रचार-प्रचार और प्रचार करता रहा।
समर्थन दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया
वहीं, उनकी पत्नी दिविजा फडणवीस ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हमें इतना समर्थन दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हमें समर्थन देते रहें। हम जनता के लिए काम करेंगे। मुझे यकीन है कि बीजेपी महाराष्ट्र को महान बनाने के लिए जो भी करना होगा। वह करेगी। पिता के सीएम पद की दावेदारी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग बैठकर निर्णय लेंगे, जो भी फैसला लिया जाएगा वो बढ़िया ही होगा।
46 सीटों पर सिमट गई महाविकास अघाड़ी
बात करें चुनाव रिजल्ट की तो भाजपा 132 सीटों पर जीतने में कामयाब रही। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट 57 सीटों पर विजयी हुई। एनसीपी (अजित पवार गुट) 41 सीटें मिली। वहीं, महाविकास अघाड़ी दल को सिर्फ 46 सीटें मिली है।
रिपोर्ट- मुंबई ब्यूरो डेस्क