वाराणसी में जुआ विवाद को लेकर हुई पंचायत में गोली चल गई, जिसमें सुभासपा के हरहुआ ब्लाक के महासचिव मर्याद राजभर के पैर में गोली लगने से हो गए हैं घायल, उन्हें अस्पताल में कराया गया हैं भर्ती, सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने अस्पताल पहुंचकर मर्याद राजभर का जाना हाल
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
सुभासपा महासचिव की हालत खतरे से बाहर
चोलापुर (ब्यूरो डेस्क)। जुआ विवाद को शांत कराने के लिए हुई पंचायत में गोली चल गई। पंचायत करने पहुंचे सुभासपा के हरहुआ ब्लाक के महासचिव 40 वर्षीय मर्याद राजभर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर अस्पताल पहुंच मर्याद राजभर का हाल जाने और बेहतर इलाज करने का निर्देश दिए। भरोसा दिया कि हमलावर कुंदन यादव के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। चाेलापुर पुलिस कुंदन यादव समेत पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है।
मोबाइल से खेला जा रहा था जुआ
चोलापुर क्षेत्र के मुर्दहा चौकी अंतर्गत अटेसुआ गांव में 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व की देर रात मोबाइल से जुआ खेला जा रहा था। अटेसुआ गांव के रोहित राजभर एवं सुजीत राजभर में जुआ खेलने के दौरान विवाद हो गया। दोनों में खींचातानी हुई तो सुजीत का मोबाइल गिरकर टूट गया।
पंचायत में बात नहीं बनी तो हुई गाली गलौज
विवाद टालने को गांव के लोगों ने दूसरे दिन शुक्रवार को पंचायत रख दी, बोले मोबाइल मरम्मत होगा या नया दिया जाएगा तय ‘पंच’ तय कर देंगे। सुजीत राजभर की तरफ से कुंदन यादव अपने साथियों संग पंचायत में पहुंचा था। पंचायत में बात नहीं बनी तो पक्षकारों में गाली-गलौच और मारपीट होने लगी।
मर्याद राजभर के पैर में लगी गोली
आरोप है कि सुभासपा महासचिव मर्याद राजभर ने कुंदन का विरोध किया तो उसने गोली चला दी। मर्याद राजभर पैर में गोली लगने से छटपटाने लगे। कुंदन साथियों संग हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित
आरोपित कुंदन यादव के विरुद्ध चोलापुर व चंदवक थाने में मारपीट, लूट व हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने साधा अखिलेश पर निशाना
पैर में गोली लगने से घायल सुभासपा नेता मर्याद राजभर से मिलने हास्पिटल पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव नहीं बोल रहे कि यादव बिरादरी के व्यक्ति ने गोली राजभर को क्यों मारी? पिछले दिनों एक बदमाश यादव के काउंटर होने पर तो उन्होंने बहुत बवाल किया था। उनको समझना चाहिए कि बदमाशों की कोई जाति नहीं होती।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो डेस्क