बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आई हैं सामने, दरअसल इन शिक्षकों की कटी हुई सैलरी की जाएगी वापस, राज्य सरकार इस मामले की समीक्षा करेगी और दिसंबर तक संबंधित आदेश कर देगी जारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधान परिषद में दी इसकी जानकारी
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी जानकारी
पटना (ब्यूरो डेस्क)। देर से स्कूल आने या आंदोलन में शामिल होने के नाम पर राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का काटा गया वेतन जल्द वापस मिलेगा। राज्य सरकार इस पूरे मामले की समीक्षा करेगी और दिसंबर तक इससे संबंधित आदेश जारी कर देगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शुक्रवार को विधानपरिषद में इसकी जानकारी दी।
15-15 दिनों का काटा गया हैं वेतन
कुमार नागेंद्र ने इसको लेकर विधानपरिषद में प्रश्न किया था। जदयू सदस्य संजीव कुमार सिंह ने भी कहा कि करीब दस हजार शिक्षकों का वेतन काटा गया है। कई शिक्षकों का 15-15 दिनों का वेतन काटा गया है, जबकि यह शिक्षक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल हुए थे।
शिक्षा मंत्री ने पलटा पाठक का आदेश, शिक्षकों का जो वेतन काटा गया है उन्हें वो पैसा लौटा दिया जाएगा।महिला शिक्षक को मिली बड़ी राहत#Teacher #Bihar #BiharNews @BiharTeacherCan @TeacherBihar12 pic.twitter.com/Iey5bWD4Ww
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) November 29, 2024
लौटा दिया जाएगा काटा गया वेतन
इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि ऐसे मामलों की जिलावार समीक्षा की जा रही है। कई जिलों में ऐसे शिक्षकों को राशि जारी भी की गई हैं, जो जिले बच गए हैं, वहां दिसंबर तक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। अनुशासनहीनता के मामले को छोड़कर अन्य मामलों में काटा गया वेतन लौटा दिया जाएगा।
मासिक परीक्षा के बदले अब होंगी तिमाही परीक्षा
सर्वेश कुमार के प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि स्कूलों में ली जाने वाली मासिक परीक्षा की जगह अब त्रैमासिक यानी तीन माह पर परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर आवश्यक संशोधन किया जा रहा है। इससे स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों को भी आकलन में आसानी होगी। दिसंबर में ही इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया जाएगा।
दिसंबर में समीक्षा कर जारी होगा दिशा-निर्देश
नवल किशोर यादव ने स्कूलों में कार्यरत महिलाकर्मियों के मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन न मिलने को लेकर प्रश्न किया। बताया गया कि अवकाश के बाद कार्यालय में योगदान देने के बाद वेतन भुगतान किया जाता है। उन्होंने मातृत्व अवकाश के दौरान ही वेतन भुगतान करने की मांग की। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह अच्छा सुझाव है। दिसंबर में ही इस मामले की समीक्षा कर दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।
शिक्षकों की होगी प्रोन्नति, तय होगी तारीख
🔘 शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानपरिषद में जानकारी दी कि स्कूली शिक्षकों की प्रोन्नति नियमित रूप से की जाएगी।
🔘 प्रो. संजय कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर के शिक्षकों के लंबित वेतन का मामला उठाया था, इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अक्टूबर तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है।
🔘 अगर कोई जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से गड़बड़ी करता है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में गोपालगंज, किशनगंज और दरभंगा के डीईओ को निलंबित भी किया गया है।
रिपोर्ट- पटना ब्यूरो डेस्क