पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 मैच, इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने किया है हैरानी भरा फैसला, टीम ने मोहम्मद रिजवान को कर दिया हैं बाहर, इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही रिजवान को वनडे और टी20 टीम का नियुक्त किया गया था कप्तान, तीसरे मैच में सलमान अली अगा को सौंपी गई हैं कप्तानी
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
मोहम्मद रिजवान को दिखाया बाहर का रास्ता
नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में उसने जीत हासिल की थी। लेकिन टी20 सीरीज में उसे हार का सामना पड़ा है। तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उसे हार मिली और इसी के साथ वह सीरीज गंवा बैठी। इसके बाद तीसरे टी20 मैच को लेकर पाकिस्तान टीम ने बड़ा फैसला किया है और इस दौरे से पहले कप्तान नियुक्त हुए मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखाया है।
फिर ऑस्ट्रेलिया ने जीत ली सीरीज
रिजवान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी। वहीं उम्मीद की जा रही था कि रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टी20 सीरीज में भी जीत हासिल कर लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टी20 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे परेशान किया हैं और सीरीज जीत ली।
Pakistan playing XI for the third T20I against Australia 🏏#AUSvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/BXwXMmEetM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 18, 2024
पाकिस्तान को मिला यें नया कप्तान
पाकिस्तान ने आज खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान दो घंटे पहले ही कर दिया। इसमें एक हैरान करने वाली चीज देखने को मिली। प्लेइंग-11 में मोहम्मद रिजवान का नाम नहीं था। उनकी जगह सलमान अली अगा को टीम की कमान सौंपी गई है। रिजवान को टीम में भी जगह नहीं मिली। हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही बताया है कि रिजवान को क्यों टीम से बाहर गिया गया। संभवतः ये फैसला रिजवान को आराम देने के लिहाज से लिया गया हो। इस मैच में जहानाबाद खान को टी20 डेब्यू करने का मौका मिला है। शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हे डेब्यू कैप दी।
Pakistan's T20I player No.118 Jahandad Khan receives his debut cap from Shaheen Shah Afridi 👏#AUSvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ohMXQg5PWa
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 18, 2024
अभी पाकिस्तान को करना हैं जिम्बाब्वे का दौरा
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस दौरे पर भी टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है जिसमें मोहम्मद रिजवान को वनडे सीरीज में रखा गया है लेकिन टी20 से आराम दिया गया है। रिजवान की जगह सलमान टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क