इस हफ्ते सभी कारोबारी दिनों में बाजार गिरावट के साथ कर रहा था कारोबार, बाजार में लगातार पांचवें दिन भी जारी रही गिरावट, आज दोपहर के कारोबारी सत्र में बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज 1 फीसदी से ज्यादा गिरें, आज सेंसेक्स 662 अंक और निफ्टी 218 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंद
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
पांचवे दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
नई दिल्ली (बाजार ब्यूरो डेस्क)। शेयर बाजार लगातर पांचवे दिन लाल निशान पर बंद हुआ है। विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही निकासी और कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों के कारण बाजार में बिकवाली आई है। आज दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए थे। बीएसई सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 927.18 अंक या 1.15 प्रतिशत गिरकर 79,137.98 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर पहुंच गया।
जानें आज के शेयरों का ताजा हाल
आज इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे। इंडसइंड बैंक के शेयर में 18.50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इसी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।
जानें आज के टॉप गेनर स्टॉक
सेंसेक्स के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो वह टीसीएस रहा। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इसके साथ एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
जानें अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग ऊंचे स्तर पर बंद हुए, जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत चढ़कर 74.69 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एफआईआई व डीआईआई के आंकड़े
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,062.45 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
डॉलर के मुकाबले एक पैसे गिरा रुपया
आज सुबह भारतीय करेंसी सपाट खुली थी पर बंद होते समय इसमें 1 पैसे की गिरावट आई। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी ग्रीनबैक के मुकाबले 84.07 पर खुली और सत्र के दौरान 84.07 से 84.09 के सीमित दायरे में कारोबार किया। अंततः रुपया डॉलर के मुकाबले 84.08 (अंतिम) पर बंद हुई, जो गुरुवार के बंद स्तर से 1 पैसा कम है। भारतीय करेंसी ने 11 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले बंद स्तर 84.10 को छू लिया है।
रिपोर्ट- नई दिल्ली बाजार ब्यूरो डेस्क