Left Post

Type Here to Get Search Results !

UP Police Bharti Result 2024: दिपावली से पहले घोषित हो सकता हैं UP Police भर्ती का रिजल्ट, अब PET-PST की शुरू कर दें तैयारी

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 रिटेन टेस्ट रिजल्ट जल्द ही किया जा सकता है जारी, परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर किया जायेगा जारी, जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में दर्ज होगा वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होने के लिए किये जाएंगे आमंत्रित

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

दीवाली से पहले खत्म हो सकता है इन्तजार 

लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 को राज्य सरकार द्वारा विश्व की सबसे बड़ी भर्ती बताया गया। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में 32 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है। अब उन सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो दीवाली से पहले खत्म हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को रिजल्ट तैयार करने को लेकर पहले ही आदेश दे चुके हैं, ऐसे में अनुमान है कि पुलिस बोर्ड की ओर से परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

अब फिजिकल टेस्ट की शुरू कर दें तैयारी

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उनको फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी होगी। वहीं शारीरिक नाप भी की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी अभी से इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें।

32 लाख उम्मीदवारों ने किया था प्रतिभाग

परीक्षा का आयोजन 5 दिनों में प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। भर्ती में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

इस तरह रिजल्ट कर सकेंगे चेक

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब पीडीएफ ओपन हो जायेगा। इसके बाद आप इसमें अपने रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।

PDF फॉर्मेट में जारी होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा। इसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। केवल वे उम्मीदवार ही भर्ती के अगले चरण में भाग ले पाएंगे, जो रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा।

यहां से प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ही परिणाम की जांच कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को निजी तौर पर जानकारी नहीं भेजी जाएगी।

दीपावली से पहले आ सकता है परिणाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिखित परीक्षा का रिजल्ट दीपावली से पहले जारी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने भी पुलिस बोर्ड को इस माह के अंत तक रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6