विजयादशमी के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ विजयरथ पर सवार होकर शोभायात्रा का करेंगे नेतृत्व, शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा जहां योगी करेंगे प्रभु श्रीराम का पूजन व राज्याभिषेक
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
योगी करेंगे प्रभु श्रीराम का पूजन व राज्याभिषेक
गोरखपुर (ब्यूरो डेस्क)। विजयादशमी का पर्व शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम मनाया जाएगा। गोरख पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह गुरु श्रीगोरक्षनाथ का विशिष्ठ पूजन करेंगे और शाम को विजयरथ पर सवार होकर पारंपरिक शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा, जहां योगी प्रभु श्रीराम का पूजन व राज्याभिषेक करेंगे।
अनूठी होती हैं गोरक्षपीठ की विजय शोभायात्रा
सामाजिक समरसता के ताने-बाने को मजबूत करने वाली गोरक्षपीठ की विजयादशमी की विजय शोभायात्रा अनूठी होती है। परंपरागत शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा भी इस यात्रा स्वागत किया जाता है।
अल्पसंख्यक करते हैं गोरक्ष पीठाधीश्वर का स्वागत
अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शोभायात्रा के स्वागत के लिए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूरी पर फूलमाला लेकर खड़े रहते हैं। यात्रा का रथ पहुंचते ही वह गोरक्ष पीठाधीश्वर का स्वागत भव्य स्वागत करते हैं।
रिपोर्ट- गोरखपुर ब्यूरो डेस्क