Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia News: सनराइज पब्लिक स्कूल में मचीं रहीं रंगोली की धूम, रंगोली देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध, पढ़ें पूरी खबर

छात्र छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का हुआ शानदार आयोजन, धन लक्ष्मी व मां सरस्वती का किया गया आह्वान, दो ग्रुपों के बीच हुआ रंगोली का महा मुकाबला, प्रबंधक ने कहीं यें बात 

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में शुमार सनराइज पब्लिक स्कूल में दीपावली की पूर्वसंध्या पर बुधवार को कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के छात्र छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। 

धन लक्ष्मी व मां सरस्वती का किया गया आह्वान

कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान धन लक्ष्मी व मां सरस्वती का आह्वान किया गया। छात्राओं की टीमों ने एक से बढ़कर एक फूलों व रंगों से रंग बिरंगी आकर्षक रंगोली बनाई, जिसमें प्रमुख रूप से महिला सशक्तिकरण, रिस्पेक्ट फॉर गर्ल्स, तकनीकी, सामाजिक व धार्मिक विषयों से संबंधित विभिन्न रंगोली बनाकर शिक्षकों एवं छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

दो ग्रुपों के बीच हुआ रंगोली का मुकाबला

विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता की अगुवाई में पांच सदस्यीय शिक्षकों को टीम ने गहनता पूर्वक सभी रंगोलियों का विस्तृत निरीक्षण किया। तदोपरांत प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। ज्ञात हो कि आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों को दो ग्रुपों में बांटा गया था। 

इन्हें मिला प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान

ग्रुप A में 4AB, 5AB, 6AB को रखा गया था, जिसमें 6B प्रथम 6A द्वितीय 9A तृतीय एवं ग्रुप B में कक्षा 7AB 8AB 9AB 10A को रखा गया था, जिसमें 9B प्रथम 9A द्वितीय व 10A ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बच्चों को किया सम्मानित

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता व प्रधानाचार्य डी के गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से सभी मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

रंगोली से लोगों पर पड़ता हैं सकारात्मक प्रभाव

प्रबंधक आर पी गुप्ता ने कहा कि छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति वाकई काबिले तारीफ हैं। बताया कि रंगोली से लोगों पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने बच्चों, अभिभावको और क्षेत्र के लोगों को दीपावली, भैया दूज और छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान विद्यालय के सभी कर्मचारियों सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---