Left Post

Type Here to Get Search Results !

Bahraich Violence: हिंसा के बीच Action मोड में बहराइच पहुंचे STF चीफ, इंटरनेट सेवा की गई ठप, आइए जानें क्या हुआ कल से अब तक

बहराइच में रविवार को हुई हिंसा के बाद से इलाके में हैं तनाव का माहौल, इंटरनेट सेवाएं कर दी गई हैं बंद, सोमवार को मृतक राम गोपाल मिश्र का शव गांव पहुंचते ही मच गया कोहराम, ग्रामीणों की अपराधियों को फांसी देने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग, जानिए कब और क्या हुआ घटित

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

युवक की मौत के बाद बहराइच में बिगड़ा माहौल

बहराइच (ब्यूरो डेस्क)। विवार को एक युवक की मौत के बाद बहराइच में माहौल बिगड़ गया है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार को जब युवक राम गोपाल मिश्र का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। लोग आक्रोशित हो उठे। हजारों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। परिवारजनों के साथ हजारों लोग शव को लेकर तहसील परिसर की ओर चल दिए। ग्रामीण अपराधियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

आइए जानें क्या हुआ और कब हुआ 

🔘 महाराजगंज कस्बे में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम युवकों ने मूर्तियों पर किया पथराव। 

🔘 श्रद्धालुओं के विरोध करने पर शुरू कर दी फायरिंग।

🔘 जुलूस में शामिल एक 22 वर्षीय श्रद्धालु रामगोपाल मिश्र की गोली लगने से मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए।

🔘 युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। 

🔘 उग्र भीड़ सड़कों पर उतर आई और मौके पर आगजनी, तोड़फोड़ व पथराव भी किया गया। 

🔘 आधा दर्जन से अधि‍क दुकानों में आग लगा दी गई है।

🔘 मामले की जानकारी होते ही सीएम योगी ने अधिकारियों को माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

🔘 शहर में मेडिकल कॉलेज के सामने मृतक के शव को रखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

🔘 अस्पताल चौराहे पर भी जुलूस रोक कर श्रद्धालु कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।

🔘 विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं को रोक दिया गया।

🔘 ग्रामीणों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर भी जाम लगा दिया। हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

🔘 सड़कों पर कई गाड़ियों में भी आग लगा दी गई है।

🔘 रात 12 बजे पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भी चलाईं। देर रात डीआईजी एपी सिंह बहराइच पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

🔘 गोलीकांड में मारे गए युवक का शव सोमवार की भोर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।

🔘 गांव गए तहसीलदार को सभी ने खदेड़ दिया।

🔘 ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

🔘 शांति-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

🔘 अंतिम संस्कार करने से परिवार का इनकार, बुलडोजर कार्रवाई की मांग की।

🔘 विधायक के समझाने के बाद सुबह प्रतिमा विसर्जन हुआ।

🔘 रविवार की देर शाम हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में हुआ था बवाल।

🔘 शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

जानें कैसे शुरू हुआ यें बवाल

बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में अब्दुल हमीद के घर के सामने से विसर्जन यात्रा निकल रही थी। इस दौरान पर समुदाय व‍िशेष ने पथराव कर दिया। विरोध करने पर फायरिंग की, जिसमें 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र को गोली लग गई। मेडिकल कॉलेज में रामगोपाल की मौत हो गई। घटना में राजन, सुधाकर, दिव्यांग सत्यवान व अखिलेश वाजपेयी समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग

घटना के विरोध में आगजनी-तोड़फोड़ शुरू हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज के सामने ही सड़क पर रामगोपाल का शव रखकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अस्पताल चौराहे पर भी विसर्जन यात्रा रोककर श्रद्धालु कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।

रिपोर्ट- बहराइच ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6