अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रकाश विद्या मंदिर के परिसर में बुधवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भव्य रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) शिक्षा क्षेत्र नवानगर अन्तर्गत बंशीबाजार चौराहे से हुसेनपुर मार्ग पर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रकाश विद्या मंदिर के परिसर में बुधवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलित कर प्रबंधक ने कराया शुरूआत
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह द्वारा माँ सरस्वती व माँ लक्ष्मी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद बच्चों ने सुंदर राम स्तुति प्रस्तुत की, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दीप प्रज्वलन और राम स्तुति ने समारोह को एक शुभ और सांस्कृतिक प्रारंभ दिया, जिसके बाद रंगोली प्रतियोगिता, दीया सजावट प्रतियोगिता और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
विद्यालय में दीपावली समारोह के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, दीया सजावट प्रतियोगिता और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता तीन सदनों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों को चार समूहों में विभाजित किया गया था।
जानें कौन बना प्रतियोगिता का विजेता
कक्षा 1 से 3 तक (समूह C) की रंगोली प्रतियोगिता में कलाम हाउस विजेता रहा। कक्षा 4 से 6 तक (समूह B) की प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने बाज़ी मारी। वहीं, कक्षा 7 से 8 तक (समूह A) में विवेकानंद हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, यूकेजी A (समूह D) को भी विजेता घोषित किया गया।
बच्चों ने रचनात्मकता का किया शानदार प्रदर्शन
दीपावली की इस विशेष प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। दीपों की सजावट और रंग-बिरंगी रंगोलियों ने विद्यालय के माहौल को पूरी तरह से उत्सव मय बना दिया। नृत्य कार्यक्रम ने भी सभी का मन मोह लिया। समारोह का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेताओं को बधाई दी और सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की अपील
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेताओं को बधाई देने के साथ-साथ सभी छात्रों और अभिभावकों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील भी की। उन्होंने बच्चों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण और उसके पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस बार दीपावली को दीपों, रंगोली और खुशियों के साथ मनाएं, लेकिन पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पटाखों का उपयोग न करें। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी था।
आयोजित कार्यक्रमों के दौरान यें लोग रहें मौजूद
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं चंदन सिंह, विनय कुमार सिंह, शुभम कुशवाहा, पंकज यादव, सुनील प्रजापति, रजनीश यादव, सर्वेश प्रजापति, संतोष तिवारी, अवनीश जायसवाल, मंजू गुप्ता, पल्लवी सिंह, वंदना श्रीवास्तव, प्रिया तिवारी व नेहा मिश्रा आदि मौजूद रहें। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं छात्र छात्राओं को दीपावली, भैया दूज व छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता