Left Post

Type Here to Get Search Results !

Bihar News: अब छपरा और सोनपुर वालों की हों गई मौज, रेलवे देने वाली है इन तीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की बड़ी सौगात, जानें पूरी डिटेल्स

छपरा और सोनपुर वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, छपरा और सोनपुर से दिल्ली के बीच तीन नई सुपरफास्ट ट्रेनें शुरू होने की है उम्मीद, ये ट्रेनें हैं अंबिका भवानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अमृत भारत एक्सप्रेस और अंत्योदय एक्सप्रेस

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

तीन ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की है उम्मीद

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। परा या सोनपुर से चल कर दिल्ली जाने वाली तीन सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। छपरा या सोनपुर से दिल्ली जाने के लिए अंबिका भवानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस एवं अंत्योदय एक्सप्रेस शुरु होने की उम्मीद है।

सोशल एक्टिविस्ट की मांग का रेलवे ने लिया संज्ञान

सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडेय की मांग पर छपरा या सोनपुर से दिल्ली के बीच अंबिका भवानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस एवं अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने के लिए रेलवे ने संज्ञान लिया है। अब इसका प्रस्ताव मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी और सोनपुर मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। नई ट्रेन का नियमित परिचालन आनंद विहार टर्मिनस से छह अक्टूबर से प्रत्येक रविवार तथा राधिकापुर से आठ अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।

रेलवे द्वारा जारी ट्रेन का आनें जाने का समय

14012 आनंद विहार टर्मिनस-राधिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस छह अक्टूबर से आनंद विहार टर्मिनस से रात्रि में 11.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद, गोरखपुर होते हुए तीसरे दिन रात्रि में बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 00.14 बजे खुलकर अगले राधिकापुर पहुंचेगी। वापसी में 14011 राधिकापुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस आठ अक्टूबर को राधिकापुर से 10.30 बजे प्रस्थान कर बेगूसराय 03.52 बजे एवं बरौनी संध्या 04.30 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी में कुल मिलाकर होंगे 22 कोच

गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन एवं जेनरेटर सह लगेज यान का एक तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6