Left Post

Type Here to Get Search Results !

Accident: बिहार के छपरा में हुआ दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा, बाइक और कार की भीषण टक्कर में इन दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

बिहार के सारण जिले में कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की हो गई मौत, मृतकों में कार सवार हैप्पी कुमार और बाइक सवार धनंजय कुमार यादव हैं शामिल, धनंजय दिल्ली से तीन दिन पहले घर लौटा था और अपने भाई को लेने जा रहा था तभी हुआ हादसा

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत

तरैया (सारण, ब्यूरो डेस्क)। सारण के तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग (स्टेट हाईवे )73 पर शुक्रवार 11 अक्टूबर की रात कार व बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कार सवार युवक गंडार गांव निवासी ललन राय के 21 वर्षीय पुत्र हैप्पी कुमार और दूसरा बाइक सवार पोखड़ेरा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद राय के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार यादव है।

कार से घूमने के लिए आ रहें थें तरैया बाजार

जानकारी के अनुसार हैप्पी कुमार गांव गंडार के ही अपने दोस्त के कार से घूमने के लिए तरैया बाजार आ रहे थे। तभी रामबाग जयहिंद ढाबा के पास कार ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी और फिर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टकरा गई। इसके बाद कार पलटकर नीचे खेत में चली गई। 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दो घायल युवक को लेकर रेफरल अस्पताल तरैया में पहुंची। जहां कार सवार हैप्पी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार धनंजय को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाई को लाने के लिए जा रहा था धनंजय

इस हृदय विदारक घटना से दोनों गावों में मातमी सन्नाटा पसर गया है। तो वहीं दोनों मृतक की स्वजनों के चीख चित्कार देख लोगों की आंखे नम हो जा रही है। मृतक धनंजय बाहर से अपने घर तीन दिन पहले लौटा था। वह दिल्ली के एक निजी कंपनी में कार्यरत था।

उपचार के दौरान धनंजय की हुई मौत

जानकारी के अनुसार वह अपने स्वजनों के साथ गंडार गांव स्थित गोरेया बाबा के स्थान पर पूजा अर्चना करने आया था। पूजा के बाद वह बाइक से अपनी मां, पत्नी व बच्चे को अपने घर पोखड़ेरा पहुंचा कर। पुनः गंडार गोरेया बाबा के स्थान पर बाइक से अपने भाई को लाने जा रहा था। तभी रामबाग एसएच पर कार की ठोकर से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

15 माह पहले सरिता से हुई थी धनंजय की शादी 

मृतक की शादी से पंद्रह माह पहले सरिता देवी के साथ हुई थी। जिससे एक बच्चा है। मृतक की मां मीरा देवी व पत्नी इस घटना से रो रो बेसुध हो गई है। वही भाई अजय व नितेश का रो - रो कर बुरा हाल है।

हैप्पी गुजरात से दशहरा में आया था घर 

इधर मृतक हैप्पी भी गुजरात से पूजा के दौरान अपने घर लौटा था। वहां वह धागा मिल में कार्य करता था। गांव के ही एक युवक के कार में बैठ तीन युवकों के साथ तरैया बाजार आ रहा था। तभी वह रामबाग जय हिंद ढाबा के पास कार पहले एक बाइक में ठोकर मारने के बाद सड़क किनारे पोल में जोरदार तरीके से टकरा गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दोनों शव

जहां, घटनास्थल पर ही हैप्पी की मौत हो गई। शेष कार में सवार दो युवक बाल बाल बच गए। हैप्पी चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। जिसकी सहारे घर चलता है। घटना के बाद मां राधिका देवी, छोटा भाई आलोक और बहन पूजा व मनीषा का रो रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस ने छानबीन करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।

रिपोर्ट- सारण ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---