Left Post

Type Here to Get Search Results !

Employment News: लगातार हो रहें डिजिटलीकरण के चलते भविष्य में इन क्षेत्रों में होगी नौकरियों की भरमार, पढ़ें पूरी डिटेल्स

डिजिटलीकरण के चलते जॉब्स में भी तेजी से देखने को मिला हैं बदलाव, अब हर छोटी से बड़ी कंपनी ऑनलाइन करतीं हैं काम, जिसके चलते कंटेंट क्रिएटर्स सोशल मीडिया मैनेजर गेम स्ट्रीमिंग आदि में तेजी से बढ़ी हैं जॉब्स, ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो आने वाले वर्षों में भी रहेंगे टॉप

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

ऑनलाइन जॉब्स के चलते जॉब्स के ढेरों अवसर

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। दुनिया डिजिटलीकरण के चलते तेजी से बदल रही है। पिछले कुछ वर्षों में डिजिटलीकरण के चलते ऑनलाइन जॉब्स तेजी से उभरकर सामने आई हैं। इसका सीधा फायदा कंपनी को होता कि कोई भी कहीं से भी अपने वर्क को पूरा कर सकता है। इसी के चलते आने वाले कुछ वर्षों में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ऑनलाइन जॉब्स की भरमार के चलते जॉब्स के ढेरों अवसर उत्पन्न होंगे।  

कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी बड़ा मौका 

आज क्षेत्र चाहे मेडिकल, इंजीनियरिंग का हो या टीवी, मीडिया, Youtube, Facebook, X या Instagram का हो हर किसी को कंटेंट क्रिएटर्स की जरूरत होती है। बड़े से लेकर छोटे ब्लॉगर तक, छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए भी इनकी जरूरत होती है। ऐसे में इस क्षेत्र में आगे भी जॉब्स की भरमार रहेगी। बस आपको इस क्षेत्र में जाने के लिए किसी एक भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) पर बेहतर पकड़ रखनी होगी। अगर दोनों भाषाओं का ज्ञान है तो और भी बेहतर है बस गलतियां न करते हों।

सोशल मीडिया मैनेजर की रहेंगी डिमांड 

जिस प्रकार किसी प्रोडक्ट को प्रचारित करने के लिए कंटेंट आवश्यक है वैसे ही आज का जमाने में लोगों तक उसे पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर जरूरी हैं। इसलिए कंटेंट राइटर्स के साथ ही सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब्स भी बनी रहेंगी।

गेम स्ट्रीमर भी बेहद महत्वपूर्ण विकल्प 

डिजिटलीकरण के चलते गेम इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए आपको कोई आधिकारिक डिग्री या डिप्लोमा की भी आवश्यकता नहीं है, जरूरत है तो बस आपकी गेम्स के ऊपर पकड़। अगर आप दो-चार गेम्स भी बेहतर खेल सकते हैं तो ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग बेहतर विकल्प है। इससे आप खुद को बिना किसी की ज्यादा मदद के स्थापित कर सकते हैं।

रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6