महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत 'आत्मनिर्भर भारत' विषयक भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
इन दो महान सपूतों की मनाई गई जयंती
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित दुलेश्वरी सुखदेव (डी० एस०) मेमोरियल गर्ल्स पी० जी० कॉलेज में बुधवार को गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई तथा देश के इन दो महान सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' दिनांक- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत 'आत्मनिर्भर भारत' विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सम्मानित हुई महाविद्यालय की यें बेटियां
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की कुल 17 छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया, जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु० अनीशा यादव को प्रथम, बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंजली वर्मा को द्वितीय एवं बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही सांत्वना पुरस्कार बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अरिशा नाज को प्रदान किया गया।
आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रगति की ओर अग्रसर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के इन दो महान सपूतों को नमन कर रहा है और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर है।
विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति
हमें गर्व होना चाहिए कि हमारा देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका हैं और तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में गतिशील एवं प्रयत्नशील हैं। कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार तिवारी ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं गैर शैक्षिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय