शहाबुद्दीन ने 30 साल बाद सनातन धर्म में की हैं वापसी, सरसावा के देवकी मंदिर में उनका कराया गया शुद्धिकरण, अब उनका नाम हैं अर्जुन भारद्वाज, उन्होंने बताया कि लालच में उनका करा दिया गया था धर्म परिवर्तन, तीस वर्ष पहले वे हिंदू धर्म से ही रखते थें संबंध
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
देवकी मंदिर में हुआ शहाबुद्दीन का शुद्धिकरण
सहारनपुर (ब्यूरो डेस्क)। चिलकाना निवासी शहाबुद्दीन शुक्रवार को सनातन धर्म अपनाकर अर्जुन भारद्वाज बन गए। करीब 30 साल बाद उन्होंने घर वापसी की है। सरसावा के देवकी मंदिर में शहाबुद्दीन का शुद्धिकरण कराकर सनातन धर्म में वापसी कराई गई है। हालांकि उनके दोनों बेटे इस्लाम धर्म का ही अनुसरण कर रहे हैं।
धर्म प्रसार के तहत सनातन धर्म में हुई घर वापसी
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धर्म प्रसार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चिलकाना निवासी शहाबुद्दीन की सनातन धर्म में घर वापसी कराई है। सरसावा के देवकी मंदिर में हवन कराकर चिलकाना निवासी शहाबुद्दीन का शुद्धिकरण कराया गया।
30 वर्ष पहले हिन्दू धर्म से रखता था संबंध
शाहबुद्दीन से अर्जुन भारद्वाज बनने के बाद उसने बताया कि करीब 30 वर्ष पूर्व वह हिंदू धर्म से संबंध रखता था, लेकिन कुछ लोगों ने लालच में उसका धर्म परिवर्तन करा दिया था। इस्लाम धर्म अपनाने के बाद एक मुस्लिम लड़की से ही उसकी शादी हो गई थी। उसके दो बेटे हैं और दोनों उससे अलग बाहर रहते हैं। पत्नी की मौत के बाद वह घर में अकेला ही रह रहा था।
स्वेच्छा से अपने मूल धर्म में की हैं वापसी
अब उसने स्वेच्छा से अपने मूल धर्म में वापसी की है और अपना शेष जीवन हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार व्यतीत करना चाहता है। इस दौरान विभाग सह संयोजक हरीश कौशिक, जिला मंत्री मनीष योगाचार्य, जिला उपाध्यक्ष रमेश पंकज, धर्म रक्षक अनुज, प्रखंड संयोजक आशुतोष, आयुष आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सहारनपुर ब्यूरो डेस्क