युवक ने देवी मां के मंदिर में अपनी ही बलि देने की कर डाली कोशिश, पूरी नवरात्रि व्रत रहा था युवक, हसिए से अपनी गर्दन पर किया वार, थोड़ी ही देर में मंदिर में चारों ओर फैला खून ही खून
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
मंदिर में चारों ओर फैला खून ही खून
पन्ना (ब्यूरो डेस्क)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से भक्ति का अलग ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने देवी मां के मंदिर में अपनी ही बलि देने की कोशिश कर डाली। जानकारी के अनुसार यह युवक पूरी नवरात्रि व्रत रहा था। अष्टमी के दिन वह मंदिर पहुंचा और हसिए से अपनी गर्दन पर वार कर दिया। थोड़ी ही देर में मंदिर में चारों ओर खून फैल गया। पुजारी और मंदिर में मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ा और अस्पताल ले गए।
पूजा के दौरान अपनी गर्दन पर मारा हसिया
यह घटना पन्ना जिले की ग्राम पंचायत केवटपुर के तहत आने वाले भखुरी गांव का है। इस गांव का निवासी राजकुमार यादव नवरात्रि के दौरान पूजा पाठ में रहा रहा था। शुक्रवार को अष्टमी के मौके पर वह गांव के विजयशन देवी मंदिर गया। यहां उसने पहले पूजा की और बाद में अचानक अपनी गर्दन पर हसिया मार लिया। तुरंत वहां खून बहने लगा। मंदिर में मौजूद लोगों ने उसे रोका और पुलिस को जानकारी दी गई। उसे अजयगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
अपने ऊपर देवी आने की बात कहता था युवक
युवक की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। राजकुमार की मां का कहना है कि उसका बेटा 5 साल से अपने ऊपर देवी मां के आने की बात कहता था। रिपोर्ट्स के अनुसार इस गांव में स्थित विजयशन देवी मां का मंदिर बेहद प्राचीन है। इसका निर्माण चंदेल वंश के शासन के दौरान किया गया था। बताते हैं कि इस मंदिर में पहले भी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाने के मामले भी हो चुके हैं।
रिपोर्ट- पन्ना ब्यूरो डेस्क