संजय दत्त का हाल ही में एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, वीडियो में एक्टर पत्नी के साथ शादी करते आ रहे हैं नजर, मान्यता और संजय की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
मान्यता से संजय की ये हैं तीसरी शादी
मुंबई (ब्यूरो डेस्क)। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हमने अक्सर खलनायक की भूमिका में देखा गया। एक्टर को उनके इसी किरदार के लिए खूब पसंद भी किया जाता है। लेकिन इन दिनों एक्टर कुछ खास वजहों से चर्चा में हैं और वो है उनकी शादी। संजय दत्त ने मान्यता से 7 फरवरी 2008 में गोवा में एक इंटीमेट वेडिंग की थी। इस वेडिंग के बारे में ज्यादा लोगों को इसलिए नहीं बताया गया था क्योंकि तब एक्टर का उनकी दूसरी पत्नी से तलाक का प्रोसेस चल रहा था। मान्यता से संजय की ये तीसरी शादी है।
एक्टर का वीडियो जमकर हों रहा वायरल
अब एक्टर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पत्नी मान्यता के साथ फिर से शादी करते नजर आ रहे हैं। ये चौथी बार है जब संजय दत्त शादी कर रहे हैं। विडियो में संजू बाबा भगवा रंग के धोती- कुर्ते में पत्नी मान्यता का हाथ पकड़े विधि-विधान से सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने माथे पर लंबा तिलक भी लगाया हुआ है। वहीं पत्नी मान्यता सिंपल सूट सलवार में नजर आईं। दोनों अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लेते नजर आए।
क्या एक्टर संजय दत्त ने फिर की हैं शादी
अब फैंस के दिमाग में ये कन्फ्यूजन है कि आखिर संजय दत्त को क्या हुआ जो उनके दिमाग में इस तरह का ख्याल आया। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था जिसके पूरा होने के बाद घर में पूजा रखी गई थी। इस दौरान एक्टर ने तीसरी पत्नी संग फिर से शादी रचा ली।
रिपोर्ट- मुंबई ब्यूरो डेस्क