Left Post

Type Here to Get Search Results !

Share Market: एक ऐसा शेयर जो 133 दिनों से लगातार लगा रहा हैं Upper Circuit, एक साल में 62000% का दिया रिटर्न, कोई भी नहीं बेच रहा

शेयर मार्केट मे उतार चढ़ाव के बीच कुछ पेनी स्टॉक लगातार चर्चा मे है, पेनी स्टॉक में होते हैं हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड, लेकिन एक पेनी स्टॉक ऐसा है, जिसमे पिछले 133 ट्रेडिंग सेशन से लग रहा अपर सर्किट

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

इस शेयर में लगातार लग रहा हैं अपर सर्किट

नई दिल्ली (बाजार डेस्क)। शेयर मार्केट मे उतार चढ़ाव के बीच कुछ पेनी स्टॉक लगातार चर्चा मे हैं। पेनी स्टॉक हाई रिस्क-हाई रिवॉर्ड होते है, लेकिन एक पेनी स्टॉक ऐसा है, जिसमे पिछले 133 ट्रेडिंग सेशन से अपर सर्किट लग रहा है। यह स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) है, जिसमे लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

छः माह में यें स्टॉक दे चुका हैं 1650% का रिटर्न

सब टीवी के शेयर में बुधवार को भी 2% का अपर सर्किट लगा और वह 967.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। श्री अधिकारी ब्रदर्स के स्टॉक मे पिछले एक साल में 62200 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। कम से कम पिछले 133 ट्रेडिंग सेशन से स्टॉक मे ऐसा माहौल है कि कोई भी निवेशक इस स्टॉक को बेचना नही चाहता और इसमे लगातार अपर सर्किट लग रहा है। पिछले छह माह में यह स्टॉक 1650 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुका है।

स्टॉक जल्द ही टच करेगा 1000 रुपए का लेवल 

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd) के स्टॉक में 03 अप्रैल 2024 से आज तक याने 09 अक्टूबर 2024 तक 133 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इस दौरान यह स्टॉक 45 रुपए की कीमत से बढ़कर 967.05 रुपए के लेवल तक आ गया हैं। यह स्टॉक जल्द ही 1000 रुपए का लेवल छू लेगा।

शेयर खरीदने के लिए कम नहीं हो रहे बायर्स

इस स्टॉक में पिछले 133 ट्रेडिंग सेशन में कोई सेलर नहीं है। लगातार अपर सर्किट लगने से एक्चेंज ने इस स्टॉक की अपर लिमिट 2 प्रतिशत की कर दी हैं। अब लगातार स्टॉक में 2 प्रतिशत की तेज़ी का ऊपरी लिमिट का सर्किट लग रहा हैं। शेयर बाज़ार की तमाम एक्टिविटी के बावजूद सब टीवी अप्रभावित है और इसमें बायर्स कम नहीं हो रहे हैं। 

मार्कंड अधिकारी फिर चेयरमैन और MD नियुक्त

शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को भी सब टीवी के शेयर पिछले 132 दिन की तरह आज भी बढ़त में खुले और थोड़ी देर बाद 2 प्रतिशत की तेज़ी दर्ज करते हुए अपने अपर सर्किट रेंज को पूरा करते हुए 967.05 रुपए के लेवल पर बंद हो गए। दिसंबर 2023 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न (एसएबी टीवी) नेटवर्क की कॉर्पोरेट दिवालियापन सॉल्यूशन प्रोसेस के लिए एक सॉल्यूशन स्कीम को मंजूरी दी। जुलाई 2024 में सब टीवी नेटवर्क ने मार्कंड अधिकारी को पांच साल की अवधि के लिए फिर से चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया।

रिपोर्ट- नई दिल्ली बाजार डेस्क 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6