हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज घोषणा पत्र किया जारी, घोषणा पत्र में किए गए हैं कई वादे, पत्रकारों के लिए विशेष सुविधा का एलान, पत्रकारों को कैशलेश स्वास्थ्य सुविधा का मिलेगा लाभ, 25 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे दो हजार रुपये
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
कांग्रेस ने लॉन्च किया 40 पन्नों का घोषणा पत्र
हरियाणा (ब्यूरो चंडीगढ़)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज 28 सितंबर दिन शनिवार को अपना घोषणा पत्र लॉन्च किया। सात गारंटी के बाद कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए हैं। 40 पन्नों के घोषणापत्र में 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज और महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर से पानी दिलाने का भी वादा किया गया है। कांग्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 700 से अधिक किसानों के प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।
पुरानी पेंशन को लागू करने का वादा
पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का भी वादा किया है। हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार के पैटर्न को दोहराते हुए कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि अगर वह हरियाणा में सत्ता में आती है तो वह सात गारंटियों को पूरा करेगी।
25 लाख रुपये का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा कवरेज
इसके अलावा बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं की मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा। साथ ही गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे। पार्टी ने हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। कांग्रेस सरकार राजस्थान की तरह राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करेगी।
हमारा मेनिफेस्टो हैं बेमिसाल- गहलोत
पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कल पत्रकारों से बातचीत कर रहा था। तब एक मुद्दा उठा था कि राजस्थान में पत्रकारों के लिए कई सुविधाएं कांग्रेस सरकार ने तय की थीं। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि हरियाणा में भी पत्रकारों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा और पेंशन वृद्धि का मुद्दा शामिल है। हमारा मेनिफेस्टो बेमिसाल है और सभी को पता है कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है।
मेनिफेस्टो बनाते समय काफी बातों का रखा ख्याल
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो बहुत ही मेहनत के साथ बना है। मैं मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल जी समेत सभी साथियों को बधाई देता हूं। हमने मेनिफेस्टो बनाते समय काफी बातों का ख्याल रखा है और इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस खास अवसर पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, अशोक गहलोत, भूपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- हरियाणा ब्यूरो डेस्क