Left Post

Type Here to Get Search Results !

सड़क दुर्घटना में घायल नागेश चौहान का 45 दिनों के बाद इलाज के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम, इस गांव में पसरा मातम

"सूरत के स्कूल में पांचवीं कक्षा का एक छात्र मंदिर में दर्शन के लिए गया था डुमस समुद्र तट पर, लखन नाम का यह बच्चा गणेश मूर्तियों के हो रहे विसर्जन को देखने के लिए समुद्र तक पहुंच गया और गहरे पानी तक चला गया"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के काजीपुर निवासी नागेश चौहान का सड़क दुर्घटना में घायल होने के 45 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। बता दे की 18 अगस्त शुक्रवार को नागेश चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान उम्र 30 वर्ष व कमलेश चौहान पुत्र दहाई चौहान उम्र 28 वर्ष मोटरसाइकिल से वेल्डिंग का सामान मनियर से लेकर वापस घर काजीपुर आ रहे थे। वह जैसे ही मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया पहुँचे ही थे की सिकन्दपुर से मनियर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें कमलेश चौहान की मौके पर मौत हो गई, जब कि नागेश चौहान गंभीर रुप से घायल हो गया था। सड़क दुर्घटना में घायल नागेश चौहान का इलाज आईसीयू में मऊ के अस्पताल में चल रहा था‌।

अचानक 1 अक्टूबर रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ गया तथा डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन इलाज कराने के लिए लखनऊ लेकर चले गए, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान लगभग 45 दिनों के बाद उसकी मौत हो गई। नागेश चौहान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों कोहराम मच गया। नागेश चौहान काफी मिलनसार अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे। उसकी मौत पर पूरा गांव रो दिया। नागेश चौहान के ऊपर पूरा परिवार का जिम्मेदारी था। परिवार का भरण पोषण करने का इकलौता कमाने वाला था। नागेश चौहान का एक पुत्र व दो पुत्रिया है। बड़ी पुत्री लक्ष्मी देवी उम्र 15 वर्ष, शशिकला उम्र 10 वर्ष व जयेश चौहान उम्र 8 वर्ष को छोड़कर चले गए है। वही नागेश की पत्नी सविता का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6