"प्रसव कराने का सनसनीखेज मामला आया सामने, चेकअप के बहाने महिला को ब्यूटी पार्लर लाया और पार्लर में ही ऑपरेशन से करा दिया प्रसव, महिला की हालत बिगड़ने पर उसे अस्ताल में भर्ती कराते हुए परिजनों ने थाने में दी तहरीर"
खबरें आजतक Live |
मेरठ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। मेरठ के सरधना में एक ब्यूटी पार्लर में गर्भवती का ऑपरेशन कर प्रसव कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चेकअप के बहाने महिला को ब्यूटी पार्लर लाया गया और फिर पार्लर में ही ऑपरेशन कर प्रसव करा दिया गया। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे अस्ताल में भर्ती कराते हुए परिजनों ने सरधना थाने में तहरीर दी है। वहीं, मुजफ्फरनगर सीएमओ से भी शिकायत की गई है। देर रात मुजफ्फरनगर सीएमओ ने ब्यूटी पार्लर पर सील लगवा दी। सरधना के गांव पिठलोकर निवासी साहिब ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह गर्भवती भाभी को बुढ़ाना के नर्सिंग होम में लेकर गया था। आरोप है कि अस्पताल के बाहर एक महिला चिकित्सक मिली। उसने महिला का चेकअप करने की बात कही और उसे एक ब्यूटी पार्लर में ले आई। वहां मौजूद दो चिकित्सकों ने महिला की हालत नाजुक बताकर ऑपरेशन कर दिया।
इसके लिए उनसे लगभग 10 हजार रुपये ले लिए। प्रसव के बाद परिजन महिला को घर ले आए, तभी से उसकी हालत खराब है। इस मामले में सरधना थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुजफ्फरनगर के सीएमओ, महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि शिकायत पर बुढ़ाना चिकित्साधीक्षक को जांच सौंपी गई है। ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ब्यूटी पार्लर में कौन डॉक्टर चेकअप के बहाने महिला को लेकर पहुंची इसकी जांच करते हुए पूछताछ जारी है। अधिकारियों और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में महिला के परिजनों की ओर से तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है। महिला के परिजनों का बयान दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं महिला का अस्पताल में इलाज जारी है।
रिपोर्ट- मेरठ ब्यूरो डेस्क