"यूपी के हरदोई में एक महिला को सड़क पर घसीटने का मामला आया सामने, पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को दिए जांच के निर्देश"
खबरें आजतक Live |
हरदोई (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी पुलिस का एक और अमानवीय चेहरा शनिवार को देखने मिला। यूपी के हरदोई में एसपी कार्यालय की गेट पर दो महिला कांस्टेबल ने एक महिला को सड़क पर घसीटते हुए ले गईं। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब इसे लेकर विपक्ष यूपी पुलिस के रवैये पर सवाल खड़ा कर रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों कांस्टेबल महिला थाने की हैं। वहीं एसपी केशव चंद गोस्वामी ने वीडियो की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि "खबरें आजतक Live" उस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में नजर आ रही पीड़ित महिला पिहानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बताया गया है कि महिला शनिवार को किसी काम से हरदोई कचहरी आई थी।
पुलिस विभाग के लोगों का कहना है कि महिला एसपी कार्यालय की दीवार पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इसलिए उसको महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ा था और जीप में बैठाया था, लेकिन अचानक वह जीप से उतर कर इधर-उधर भागने लगी। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसको पकड़ा। वह खुद को छुड़ाकर भागने का प्रयास कर रही थी, जिस पर दो महिला कांस्टेबल उसको घसीटते हुए थाने लेकर लाईं। उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। फिर भी किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है। सीओ लाइन विकास जायसवाल को वीडियो की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट- हरदोई ब्यूरो डेस्क