Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी में इस संडे स्‍कूलों में नहीं होगी छुट्टी, शिक्षक और छात्र मिलकर करेंगे ये काम, लोगों को देंगे ये संदेश, सीएम योगी ने किया ये आह्वान

"गांधी जयन्ती के मद्देनजर मनाये जा रहे स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे के श्रमदान का तय किया गया है कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रभातफेरी निकालने के दिए हैं निर्देश"

खबरें आजतक Live

लखनऊ (ब्यूरो उत्तर प्रदेश)। इस रविवार यानी पहली अक्तूबर को प्रदेश के सभी प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे। गांधी जयन्ती के मद्देनजर मनाये जा रहे स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे के श्रमदान का कार्यक्रम तय किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रभातफेरी निकालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि प्रभातफेरी के बाद विद्यार्थी और शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के दायित्वों का निर्वहन करें। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'कचरा मुक्त भारत' की परिकल्पना जनसहयोग से साकार होगी। 'स्वच्छांजलि' को सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों की विशेष बैठक होगी। एक अक्टूबर को बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी प्रभातफेरी निकाल कर 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश देंगे।

प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर 154 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान जारी है। सीएम ने श्रमदान में सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आरडब्ल्यूए और नागरिक संगठनों से भी बढ़़ चढ़कर सहभागी बनने का आह्वान किया है। गुरुवार को एक्स यानि ट्विटर पर किए गए एक पोस्‍ट में सीएम योगी ने बताया कि यूपी के 100 प्रतिशत गांवों ने ओडीएफ प्‍लस का दर्जा हासिल कर लिया है। सीएम ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' के 100 प्रतिशत गांवों ने 'ओडीएफ प्लस' का दर्जा हासिल कर लिया है। हमारे गांव खुले में शौच की शर्मनाक विवशता से पूर्णतः मुक्त हो गए हैं। स्वच्छता, सम्मान और सुरक्षा की प्रतीक यह उपलब्धि 'नए उत्तर प्रदेश' में ईज ऑफ लिविंग के बढ़ते स्तर को भी रेखांकित करती है। स्वास्थ्य और गरिमा को संरक्षित करती इस उपलब्धि के लिए प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---