"जीजा ने पांच महीने पहले अपनी ममेरी साली के साथ किया दुष्कर्म, युवती ने डर के चलते किसी को नहीं बताई यह बात, अब साली के गर्भवती होने पर हकीकत आई सामने"
खबरें आजतक Live |
संभल (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में जीजा व साली के रिश्तों को शर्मसार करने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। जीजा ने पांच महीने पहले अपनी ममेरी साली के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने डर के चलते किसी को यह बात नहीं बताई। अब साली के गर्भवती होने पर हकीकत सामने आई। परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर के मोहल्ला घासमंडी निवासी नरेश सैनी पांच महीने पहले असमोली थाना क्षेत्र स्थित अपनी ममेरी ससुराल पहुंचा।
यहां उसने अपनी गर्भवती पत्नी की देखभाल के लिए साली को साथ ले जाने की बात कही। युवती जीजा के साथ चली गई। इसके बाद आरोपी युवती को पहले हरिद्वार ले गया और बाद में अपने घर ले आया। कुछ दिन वहां रहने के बाद वह साली को छोड़ने उसके घर के लिए निकला। आरोप है कि जीजा ने रास्ते में गन्ने के खेत में युवती के साथ दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। अब पांच माह बाद युवती की हालत बिगड़ी तो परिजनों को गर्भवती होने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद नरेश सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट- संभल ब्यूरो डेस्क