"मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक संजय यादव, विशिष्ठ अतिथि नगर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, प्रबंधक अरविन्द राय व प्रधानाचार्य संजय कुमार राय द्वारा किया गया प्रभातफेरी का शुभारंभ"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण से मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को एक भव्य व विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक संजय यादव, विशिष्ठ अतिथि नगर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, प्रबंधक अरविन्द राय व प्रधानाचार्य संजय कुमार राय द्वारा किया गया। प्रभात फेरी के पूर्व प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत कल के महत्व पर निबंध अमान विधायक संजय यादव द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया प्रभात फेरी में विद्यालय के हजारों छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक गगन भेदी नारों के साथ भाग लिया इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ क्षेत्र के गनमैन व्यक्तियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस विशाल भव्य अनुशासित एवं शानदार कार्यक्रम की चर्चा पूरे कस्बे में हो रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश राय, ज्ञानप्रकाश राय, अजय कुमार राय, शशिकांत कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह व निर्भय नारायण राय के साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता